2 बदमाशों ने नशे की हालत में बीच सड़क नर्स को बेरहमी से पीटा, बचाने आए डॉक्टर को भी नहीं छोड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh962312

2 बदमाशों ने नशे की हालत में बीच सड़क नर्स को बेरहमी से पीटा, बचाने आए डॉक्टर को भी नहीं छोड़ा

छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर मंगलवार को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क ट्रैफिक सिग्नल पर साइड नहीं देने पर बदमाशों ने एक महिला नर्स के साथ बदतमीजी की हदें पार कर दी.

पीड़ित नर्स और डॉक्टर

सरगुजा: छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर मंगलवार को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क ट्रैफिक सिग्नल पर साइड नहीं देने पर बदमाशों ने एक महिला नर्स के साथ बदतमीजी की हदें पार कर दीं. दो युवकों ने नशे में बदमाशों ने पहले तो स्कूटी से जा रही नर्स को टक्कर मारी, फिर जब वह सड़क पर गिर गई तो उसके साथ घसीट कर युवक बेरहमी से मारपीट करती रहे. जब किसी तरह उसने अपने डॉक्टर को इस घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटा. 

इंदौर का अद्भुत मंदिरः जिसके कांच बेल्जियम से मंगवाए तो कारीगर ईरान से आए

ट्रैफिक में साइड को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट क्लीनिक में काम करने वाली नर्स शाम को स्कूटी से घर जा रही थी, तभी वो सिग्नल रेड होने से वह रुक गई. इस बीच बदमाश भी गाड़ी से पहुंचे और नर्स को साइड में हटने के लिए कहते रहे, दोनों नशे की हालत में थे, इससे पहले नर्स कुछ समझ पाती बदमाश ने स्कूटी से उसे नीचे गिरा दिया. इसके बाद नर्स को गाली-गलौच देने के साथ ही घसीट कर उसके साथ मारपीट करते रहे. खास बात ये कि तमाशबीन लोग नर्स को बचाने भी नहीं आएं.

नर्स ने किसी तरह दी डॉक्टर को जानकारी
मारपीट के बाद नर्स ने किसी तरह अपने मोबाइल से क्लीनिक में कॉल कर जानकारी दी, जिसके बाद जब वहां डॉक्टर पहुंचे और विरोध करते हुए नर्स को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई शुरू कर दी. इस बीच जब भीड़ होने लगी तो नशे में धुत दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

2021 के 6 महीनों का डाटाः MP सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले 2,429 करोड़, कांग्रेस बोली- चरम सीमा पर महंगाई

नर्स का रो-रो कर हुआ बुरा हाल 
घटना के बाद जब लोग और मीडिया की भीड़ लगी तो नर्स काफी सदमें में थी. वह खुद नहीं समझ पा रही थी कि उसके साथ क्या हुआ है. साथी डॉक्टर उसे समझाते रहे कि जो घटना घटी है उसे पुलिस को बताओ. वहां जमा हुए लोगों ने भी उसे हिम्मत दिलाने की कोशिश की लेकिन उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. हालांकि पुलिस पूरा मामला समझ गई और घटना की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news