MP Weather: इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, जानें कब तक चलेंगी नम हवाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh896684

MP Weather: इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, जानें कब तक चलेंगी नम हवाएं

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग ने 11 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया.

बारिश का अनुमान

भोपालः देश भर के मौसम में परिवर्तन होने लगा, मध्य प्रदेश में भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी. कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी, शनिवार से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी.

इस कारण होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य के मध्य भाग के वातावरण में ऊपरी हवा से बने चक्रवात से परिस्थिति बदल रही है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से दो टर्फ लाइन बन गई, जिसके चलते नम हवाएं प्रदेश में आने लगीं. इसी कारण बादल भी छाने लगे, जिस कारण प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक व तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी. 

यह भी पढ़ेंः- Indian Railways: रेलवे ने इन ट्रेनों को 30 जून तक किया रद्द, देखें लिस्ट

इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि प्रदेश में 11 मई से पहले राहत मिलने के आसार नहीं है. 

इन इलाकों में बरसा पानी

  • सतना में 10.4 एमएम
  • ग्वालियर में 5.2 एमएम
  • रीवा में 5.4 एमएम
  • उज्जैन और सागर में हल्की बूंदाबांदी हुई

तापमान में गिरावट
मध्य प्रदेश में बादल छाने के कारण तापमान में मामूली गिरावट का भी अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हालांकि इससे पहले गुरुवार को मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान रायसेन में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोरोना संकट के इस दौर में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है.

यह भी पढ़ेंः-  उज्जैन में मृतकों को मोक्ष के लिए करना होगा इंतजार, कर्म- काण्ड, पूजा-पाठ पूर्णतः प्रतिबन्धित!

WATCH LIVE TV

Trending news