MP में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शनः भैंस के आगे बजाई बीन, बोले- बीजेपी सरकार सोई हुई, जगाने की कोशिश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh979944

MP में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शनः भैंस के आगे बजाई बीन, बोले- बीजेपी सरकार सोई हुई, जगाने की कोशिश जारी

भैंस टकटकी लगाए नेताओं को लगातार देखती नजर आई. वहीं इस प्रदर्शन का बीजेपी सरकार पर कोई असर हो या न हो इस प्रदर्शन का जनता ने दिल खोलकर समर्थन किया. 

कांग्रेस नेताओं ने भैंस के आगे बीन बजाई

दीपेश शाह/विदिशाः Congress Protest in Vidisha: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने विदिशा के गांधी चौक पर महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार की बेरुखी को निशाना बनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर दिखाया कि बीन बजाने से भैंस को कोई फर्क नहीं पड़ता. उसी तरह जनता की परेशानी से सरकार को भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा. वे सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. 

भैंस पर नहीं हुआ कोई असर 
विदिशा में कांग्रेस के प्रदर्शन का एक Video भी सामने आया. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीन बजाने के बावजूद भैंस बेरुखी में खड़ी रहती है और उस पर किसी का भी कोई असर नहीं होता. भैंस टकटकी लगाए नेताओं को लगातार देखती नजर आई. वहीं इस प्रदर्शन का बीजेपी सरकार पर कोई असर हो या न हो इस प्रदर्शन का जनता ने दिल खोलकर समर्थन किया. 

यह भी पढ़ेंः- MP में तबादलों पर सियासतः कांग्रेस बोली- उपचुनाव में लेना चाह रहे फायदा, BJP बोली- विपक्ष मूर्खों की जमात

'गूंगी-बहरी सरकार को जगाने की कोशिश'
प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर का कहना है कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वह गूंगी-बहरी सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. अच्छे दिन का नारा देने वाली सरकार के अच्छे दिन तो नहीं आए, जनता के बुरे दिन जरूर आ गए हैं. नोटबंदी से लेकर GST और लॉकडाउन तक ने जनता को परेशान कर के रख दिया. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों की असमय मृत्यु हो गई, कई लोगों के रोजगार छिन गए. सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा, महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार का ध्यान उन पर नहीं जा रहा. इसी कारण कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ेंः-स्कूल प्रिंसिपल ने पार की अश्लीलता की हद! छात्राओं से कहा- 'कल से कपड़े खोल कर आना, लड़कों को तुम ही बिगाड़ रही हो'

यह भी पढ़ेंः- MBBS छात्रों को पढ़ाए जाएंगे RSS, जनसंघ नेताओं के विचार, विश्वास सारंग बोले- इससे अच्छे डॉक्टर होंगे तैयार

WATCH LIVE TV

Trending news