दोनों पुलिसकर्मियों ने PPE किट पहनी, एक पॉजिटिव और दूसरे निगेटिव अपराधी को साथ में हथकड़ी बांधी. फिर एम्बुलेंस की बजाय पैदल ही दोनों को जेल तक ले गए.
Trending Photos
जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रशासन की लापरवाही की एक तस्वीर वायरल हो रही है. यहां कोरोना संक्रमित अपराधी को कुछ पुलिसकर्मी पैदल ही जेल तक ले जाते नजर आए. कोरोना संक्रमण होने की स्थिति में उनकी पहली जिम्मेदारी यह बनती कि उसे अस्पताल ले जाया जाए और वहां उसका इलाज कराया जाए. लेकिन यहां मामला कुछ और ही नजर आया.
दो में से एक अपराधी निकला कोविड पॉजिटिव
मामला जबलपुर जीआरपी थाने से सामने आया, जहां पुलिस ने दो वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया. जेल ले जाने से पहले उनका कोविड टेस्ट कराया गया, जिनमें एक अपराधी कोविड पॉजिटिव निकला. गाइडलाइन के अनुसार उन्हें तत्काल एम्बुलेंस का इंतजाम करते हुए मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था. लेकिन, जेल पहुंचाने की जल्दबाजी में जीआरपी पुलिस अपराधी को पैदल ही सड़क के रास्ते जेल तक ले गई.
यह भी पढ़ेंः- MP पुलिस का कमाल: कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव को एक ही हथकड़ी पहनाई, खुद PPE किट पहनी
पीपीई किट पहनकर गए पुलिसकर्मी
जबलपुर से सामने आई तस्वीरों में नजर आया कि दो पुलिस कर्मी पीपीई किट पहनकर कोविड पॉजिटिव अपराधी को हथकड़ी लगाकर पैदल ले जाते नजर आ रहे हैं. अब इसमें भी लापरवाही यह कि दूसरे असंक्रमित मरीज को भी संक्रमित मरीज के साथ ही ले जाया जा रहा है. किसी भी अपराधी को पीपीई किट नहीं पहनाई गई.
कॉन्स्टेबल ने कहा, ये तो अधिकारियों को देखना चाहिए
जबलपुर के इंदिरा मार्केट से सामने आईं इन तस्वीरों के बाद दोनों कैदियों को जेल में रखा गया. कैदियों को ले जाने वाले एक आरक्षक ने पूछताछ में बताया कि एम्बुलेंस और गाड़ी की व्यवस्था तो अधिकारियों को देखनी चाहिए. दुर्भाग्य से आज गाड़ी नहीं मिली, जिस कारण अपराधियों को पैदल ही ले जाया गया.
यह भी पढ़ेंः- NEET PG परीक्षा के लिए NBE ने जारी की नई गाइडलाइंस, स्टूडेंट्स जानें यहां
यह भी पढ़ेंः- इंदौर में कोरोना से तबाही ! गुजरात से मंगाए ऑक्सीजन टैंकर, इधर छूट मिलते ही सब्जी मंडी में टूट पड़े इंदौरी
WATCH LIVE TV