दमोह उपचुनाव: बीजेपी की तरफ से यह नेता होगा प्रत्याशी, CM शिवराज ने नाम पर लगाई मुहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh856720

दमोह उपचुनाव: बीजेपी की तरफ से यह नेता होगा प्रत्याशी, CM शिवराज ने नाम पर लगाई मुहर

दमोह सीट पर राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद से ही टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जिस पर आज खुद सीएम शिवराज ने विराम लगा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

दमोह उपचुनाव: बीजेपी की तरफ से यह नेता होगा प्रत्याशी, CM शिवराज ने नाम पर लगाई मुहर

दमोह: दमोह सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी है. दमोह पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से राहुल लोधी के नाम पर मुहर लगाई. उन्होंने जनता से अपील की है कि राहुल लोधी को वोट करें, बीजेपी को जिताएं. सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि आप हमारा सहयोग करें. बीजेपी का साथ दें. राहुल लोधी को आशीर्वाद दें. दमोह को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा. 

दरअसल, बीते कुछ दिनों से बीजेपी में दमोह सीट पर टिकट वितरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था कि उपचुनाव में पार्टी से टिकट आखिर किसे मिलेगा?, लेकिन आज सीएम शिवराज ने इस तमाम अटकलों और असमंजस की स्थिति साफ करते हुए राहुल लोधी के नाम पर मुहर लगा दी है. 

पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी माने जा रहे थे दावेदार
दमोह सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से राहुल लोधी के अलावा पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अंत में राहुल लोधी के नाम पर मुहर लगा दी गई है.

'टिकट मिल है चुनाव लड़ना बाकी'

राहुल लोधी के नाम पर मुहर लगने के बाद पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे और बीजेपी नेता सिद्धार्थ मलैया का बयान सामने आया है. उन्होंने राहुल लोधी को बधाई तो दी है, लेकिन साथ में यह भी कहा कि 'अभी टिकिट मिला है, चुनाव लड़ना बाकी है.'

जल्द हो सकती है चुनाव तारीख की घोषणा
बता दें कि दमोह से विधायक रहे राहुल लोधी ने 25 अक्टूबर 2020 को पद से इस्तीफा दे देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब दमोह सीट पर 25 अप्रैल से पहले उप चुनाव होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार ने दमोह को दी बड़ी सौगात, राहुल लोधी को मिला 'रिटर्न गिफ्ट'

कौन हैं राहुल लोधी
राहुल सिंह लोधी 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार दमोह विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. राहुल ने इस चुनाव में 7 बार से लगातार चुनाव जीत रहे बीजेपी के कद्दावर नेता और तत्कालीन वित्तमंत्री जयंत मलैया को शिकस्त थी, लेकिन 15 महीने बाद कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रदेश में चली राजनीतिक उठापठक के बीच उपचुनाव के दौरान राहुल सिंह लोधी अचानक विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. 

ये भी पढ़ें: 'राहुल लोधी मुर्दाबाद' के नारों से गूंजा दमोह, BJP में जाने के बाद गृहनगर लौटने पर कांग्रेसियों ने काटा 'बवाल'

क्यों बीजेपी में गए थे राहुल लोधी
राहुल सिंह लोधी ने 2018 में कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ते हुए बीजेपी के जयंत मलैया को हराया था. दोनों के बीच जीत का अंतर महज 798 वोटों का था. बीजेपी में शामिल होने के बाद राहुल लोधी ने कहा था कि  'कांग्रेस सरकार के 14 माह के कार्यकाल में उन्होंने अनेक बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह किया था कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान दमोह की जनता से वादा किया था कि वह दमोह में मेडिकल कॉलेज लेकर आएंगे, लेकिन कमलनाथ ने उनकी बात को कई बार नजरअंदाज किया, जिसे लेकर वह जनता के सामने खुद को छला हुआ महसूस कर रहे थे.

हाल ही में दी गई बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी को हाल ही में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी थी. शिवराज सरकार ने उन्हें वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन का चेयरमैन बनाया है. इसके बाद अब उन्हें दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया गया है.

बीजेपी में आने के लिए राहुल लोधी ने रखी थी यह शर्त
राहुल लोधी ने साल 2018 में दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ते वक्त उन्होंने वादा कि या था कि विधायक बने और सरकार आई तो दमोह में मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन कांग्रेस के 14 माह के कार्यकाल में वह संभव नहीं हो पाया. इसके बाद जब वे भाजपा में आए तो उन्होंने पहली शर्त यही रखी कि वह भाजपा में आ सकते हैं, यदि प्रदेश सरकार दमोह में मेडिकल कॉलेज का वादा करे. इसके बाद भाजपा ने उनकी मांग को स्वीकार किया और उसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए, लिहाजा मंगलवार को दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर आदेश जारी किया गया और शनिवार को दमोह पहुंचे सीएम शिवराज ने मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन भी कर दिया और इसी दौरान दमोह उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर राहुल लोधी के नाम पर मुहर लगा दी. 

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: सीएम शिवराज का ऐलान, किसानों के खातों में इतने करोड़ रुपए भेजेगी सरकार

ये भी पढ़ें: CM ने किसानों के खातों में भेजे 400 करोड़, दमोह को दिया मेडिकल कॉलेज, बुंदेलखंड को मिलेगी ये सौगात

WATCH LIVE TV

Trending news