दमोह पहुंचे सीएम शिवराज ने किसानों से बड़ा वादा किया है. पढ़िए पूरी खबर....
Trending Photos
दमोह: सीएम शिवराज ने किसानों के लिए खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 2020 में कीट प्रकोप के कारण खराब हुई फसलों के नुकसान की मुआवजा राशि जल्द ही किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के '20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपये डाले हैं. अगले माह फिर 400 करोड़ डालूंगा. किसान भाइयो, कीट व्याधि के कारण पिछले साल फसल नुकसान के 1500 करोड़ रुपये भी बैंक खातों में डालूंगा.'
दरअसल, सीएम शिवराज शनिवार को दमोह के दौरे पर पहुंचे. जहां तहसील ग्राउंड में आयोजित 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए उन्होंने प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए.
सीएम ने कहा किसान चिंता न करें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 'दमोह के किसानो, 165 करोड़ रुपये आपको फसल खराब होने का मिलेगा, वह राहत राशि होगी. इसके अलावा फसल बीमा योजना का पैसा भी डलवाऊंगा. आप बिल्कुल चिंता न करना.'
ये भी पढ़ें: 'गोडसे प्रेमी' की गांधी भक्ति! कांग्रेस में घर वापसी के बाद बापू की शरण में पहुंचे बाबूलाल चौरसिया
फसल खरीदी को लेकर सीएम ने कही ये बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि इस साल भी समर्थन मूल्य पर पूरा चना, मसूर, गेहूं खरीदेंगे. किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देना शुरू किया है. अब तक 12000 करोड़ रु दिए जा चुके हैं. सोलर पंप योजना में 6000 किसानों को 65 करोड़ व गरीबी रेखा के नीचे वाले किसानों को 4200 करोड़ बिजली अनुदान दे चुके हैं.'
किसानों के खातों में डाले जाना है 3200 करोड़ रु
सीएम शिवराज ने जानकारी दी कि '8800 करोड़ रु फसल बीमा के प्रदेश के किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं. इसमें 100 करोड़ रुपए उद्यानिकी फसलों की बीमा के डाले गए हैं. अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 3200 करोड़ रु किसानो के खातों में डालेंगे.
ये भी पढ़ें: CM ने किसानों के खातों में भेजे 400 करोड़, दमोह को दिया मेडिकल कॉलेज, बुंदेलखंड को मिलेगी ये सौगात
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के हर जिले में खुलेगा महिला थाना, CM शिवराज ने स्कूलों को लेकर भी किया बड़ा ऐलान
WATCH LIVE TV