दमोह उपचुनाव: नेता जी को न हो कोरोना इसका पूरा ख्याल, लेकिन जनता की सुरक्षा से भयंकर खिलवाड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh880511

दमोह उपचुनाव: नेता जी को न हो कोरोना इसका पूरा ख्याल, लेकिन जनता की सुरक्षा से भयंकर खिलवाड़

कमलनाथ जब बोलने आ रहे थे तो उनकी पार्टी के नेता मंच पर खड़े लोगों को दूर कर रहे थे. लेकिन मंच के सामने बैठे लोग सोशल डिस्टेंनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. बेहद कम लोगों ने ही मास्क लगा रखा था. 

रैली के दौरान

दमोह: पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, और हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह तो किया लेकिन आलम लॉकडाउन जैसी प्रक्रिया तक पहुंच रहा है. यहीं कारण है कि प्रदेश के हर जिले में अब नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन दमोह पर कोरोना का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है, इसका कारण है यहां उपचुनाव होना. 

डॉ. हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर जताई चिंता, भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रचार में व्यस्त
उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही बड़ी जनसभाएं कर रही है. ऐसे में यह कहना बुरा नहीं होगा कि दमोह को कोरोना के मुंह में धकेले जाने का काम सियासी दल कर रहे है. सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनने जैसी जरूरी चीजों का ताक पर रखा जा रहा है. हालांकि नेताओ को कोरोना से बचाने के मुकम्मल इंतज़ाम जरूर है.

कभी छिंकते कभी माइक सैनेटाइज करवाते नजर आए
बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंच पर जाने से पहले छिंकते हुए भी नजर आए. इसके बाद जब वो मंच पर भाषण देने पहुंचे तो उनके सुरक्षागार्ड ने माइक को सैनेटाइज किया ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके. 

जनसभा में उड़ी धज्जियां
कमलनाथ जब बोलने आ रहे थे तो उनकी पार्टी के नेता मंच पर खड़े लोगों को दूर कर रहे थे. लेकिन मंच के सामने बैठे लोग सोशल डिस्टेंनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. बेहद कम लोगों ने ही मास्क लगा रखा था. 

मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'श्री गणेशाय नम:', समाज में दिया अनोखा संदेश

अस्पताल में जगह नहीं
एक तरफ जहां बीजेपी कांग्रेस उपचुनाव में जान झोंक रही है, तो वहीं दमोह में दो सौ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है. अस्पताल में अब मरीजों को दाखिल करने की भी जगह नहीं बची है. ऐसे में ऐसी तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि पार्टियों को बस वोट चाहिए, फिर चाहे जनता की जिंदगी ही दांव पर क्यों न लगे.

WATCH LIVE TV

Trending news