क्या आप अभी सही तरीके से मोबाइल चार्ज कर रहे हैं? तो चलिए जानते है मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका….
Trending Photos
नई दिल्ली: मोबाइल अब लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल हो गया है. कई लोग हैं जिनका पूरा काम मोबाइल पर ही निर्भर होता है. अगर आप भी अपने काम के लिए फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि फोन लंबे समय तक आपकी मदद कर सके. काम के वक्त सबसे ज्यादा शिकायत मोबाइल की बैटरी की आती है.
Aadhaar की तरह अब Voter ID Card भी होगा डाउनलोड, आज से शुरू होगी सुविधा
दरअसल हमारे मोबाइल को लगातार काम के वक्त चार्ज रखना जरूरी हो जाता है और यही आदत फोन बैटरी पर असर डालती है. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर बैटरी चार्ज करने का सही तरीका क्या है और क्या आप अभी सही तरीके से फोन चार्ज कर रहे हैं? तो चलिए जानते है फोन चार्ज करने का सही तरीका….
रातभर फोन को चार्ज पर न रखें
अधिकतर लोग दिन में फोन का खूब इस्तेमाल करते हैं और पूरी रात फोन को चार्ज पर लगा देते हैं. यही सबसे गलत आदत है. फोन को लंबे समय तक चार्ज पर लगे रहने देना बैटरी के लिए ठीक नहीं है. इसलिए फोन को उसी वक्त चार्ज करें, जब आप जाग रहे हों. क्योंकि अधिक देर तक चार्ज पर लगे रहने से आपके मोबाइल की बैटरी में दिक्कत हो सकती है.
क्या 100 फीसदी चार्ज करना जरूरी ?
अधिकतर लोग फोन को फुल चार्ज करने की कोशिश करते हैं. कहीं भी जाना होता हो तो आप फोन को 100 पर्सेंट चार्ज करते हैं. लेकिन, कई टेक एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसा करना फोन की बैटरी के लिए ठीक नहीं है. आपका फोन फुल से थोड़ा कम चार्ज हो यानी सिर्फ 80-85 फीसदी तक बैटरी को चार्ज करना चाहिए.
मध्य प्रदेश के इस कांस्टेबल को साल में 2 दिन आला पुलिस अधिकारी करते हैं सैल्यूट, जानें क्यों
फोन चार्ज करते वक्त क्या करें?
अपने फोन को चार्ज करने का सबसे अच्छा तरीका है चार्जिंग के समय उसका इस्तेमाल नहीं करना. वैसे तो फोन को बंद करके ही चार्ज करना बेहतर माना जाता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कोशिश करें कि फोन चार्ज करते वक्त कॉल न करें और ना उस वक्त कोई वीडियो देखें. ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ती है.
WATCH LIVE TV