यह नवाचार छिंदवाड़ा जिले का है. यहां उबेद नगर निवासी इंजीनियर हुजैफी खान अबुशहमा खान ने एक सैनिटाइजर बाइक बनाई है.
Trending Photos
छिंदवाड़ा: कहते हैं आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है और यह बात एक इंजीनियर ने साबित भी कर दिखाई है. इंजीनियर ने कोरोना संक्रमण के दौरान एक ऐसी मशीन की कल्पना की जो बहुत सस्ती, सुंदर और टिकाऊ भी हो, फिर कुछ ही दिनों में इंजीनियर ने अपनी पुरानी राजदूत बाइक को सैनिटाइजेशन मशीन बनाने का एक अनूठा प्रयोग किया गया है.
एक और कोरोना संक्रमित ने किया सुसाइड, रिटायर्ड एसडीओ ने अस्पताल में ही कर ली आत्महत्या
दरअसल यह नवाचार छिंदवाड़ा जिले का है. यहां उबेद नगर निवासी इंजीनियर हुजैफी खान अबुशहमा खान ने एक सैनिटाइजर बाइक बनाई है. इस सैनिटाइजर बाइक को राजदूत मोटरसाइकिल पर बनाया गया है.
संक्रमण को देखते हुए बनाई बाइक
न्यू युवा परिवर्तन के संस्थापक सदस्य नोनिया निवासी शेख फारुख (शानू भाई) ने बताया कि कोविड काल में भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे मेडिकल, क्लीनिक, सिटी स्कैन सेंटर या जिन घरों में संक्रमित मरीज है. वहां से संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है. इस खतरे को दूर करने के लिए सैनिटाइजर बाइक बनाई गई है. जिससे संक्रमण को काफी हद तक खत्म किया जा सकेगा.
संकरी गलियों में बड़ी गाड़ी नहीं जा पा रही
शहर ज्यादातर गली और कस्बों में बसा हुआ है. जहां पर बड़ी गाडिय़ां नहीं जा सकती जिस वजह से यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ये संक्रमण की चेन हमें तोडऩी है. इस चीज को ध्यान में रखते हुए गाड़ी कंपैक्ट डिजाइन की चाहिए. जो छोटी गली मोहल्ले और जहां पर भी बड़ी गाडिय़ां नहीं जा पा रही हैं, वहां पर आसानी से जा सके इसलिए पेशे से इंजीनियर हुजैफी खान ने अपने पापा अबुशहमा खान की पुरानी गाड़ी को सैनिटाइजेशन बाइक बना दिया.
Immunity Booster नीम के 7 फायदों को अभी जानें यहां, चौंक जाएंगे आप
इंजीनियर को आगे आना चाहिए
हुजैफी खान का कहना हैं कि इंजीनियर्स को आगे आकर इस माहामारी को रोकने के लिए पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट मशीन का निर्माण करना चाहिए. हुनर सब के पास है निखारना होना. उनके मार्गदर्शक बड़े भाई इंजीनियर कैफ़ी खान है और प्रेरणा स्त्रोत उनका परिवार है.
WATCH LIVE TV