'वैक्सीन लगवाओं, फ्री में बीयर ले जाओ' जानिए कौन-सा रेस्तरां दे रहा ये मजेदार ऑफर?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh881450

'वैक्सीन लगवाओं, फ्री में बीयर ले जाओ' जानिए कौन-सा रेस्तरां दे रहा ये मजेदार ऑफर?

लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक रेस्तरां ने बड़ा ही मजेदार ऑफर निकाला है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इस कारण तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए देश में टीकाकरण भी हो रहा है लेकिन अभी भी कई लोग हैं, जो कोरोना का टीका लगवाने में हिचक रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक रेस्तरां ने बड़ा ही मजेदार ऑफर निकाला है. 

रेस्तरां दे रहा फ्री बीयर
दरअसल गुरुग्राम स्थित एक रेस्तरां 'इंडियन ग्रिल रूम' ने एक ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पर यहां फ्री बीयर दी जा रही है. इसके लिए लोगों को बस अपना वैक्सीन कार्ड दिखाना होगा. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्तरां में यह ऑफर 5 अप्रैल से चल रहा है और पूरे हफ्ते तक रहेगा. 

अमेरिका में भी चला ये ऑफर
बता दें कि बीते बुधवार को अमेरिका में नेशनल बीयर डे सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान बीयर बनाने वाली मशहूर कंपनी सैमुअल एडम्स ने एक प्रोग्राम शुरू किया, जिसके तहत जिन लोगों ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई, उन्हें कंपनी की तरफ से फ्री बीयर दी गई. कंपनी की इस पहल का असर भी दिखाई दिया और बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. 

कुछ जगह आइसक्रीम तो कुछ जगह मिल रहे डोनट्स
अमेरिका की एक कंपनी ने भी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मुफ्त डोनट देने का ऐलान किया है. खास बात ये है कि कंपनी का यह ऑफर इस पूरे साल तक रहेगा. वहीं चीन में एक कंपनी लोगों को वैक्सीन लगवाने पर मुफ्त आइसक्रीम का ऑफर दे रही है. 

  

Trending news