Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन से पहले देश में सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. बीते दिन भी देश में सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान अक्टूबर महीने में दूसरी बार सोने के दाम गिरे है. दूसरी और लगातार चार दिन भाव गिरने के बाद चांदी की कीमतों में उछाल आया है.
Trending Photos
Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन से पहले देश में सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. बीते दिन भी देश में सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान अक्टूबर महीने में दूसरी बार सोने के दाम गिरे है. दूसरी और लगातार चार दिन भाव गिरने के बाद चांदी की कीमतों में उछाल आया है.
GoodReturns के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सोने की कीमतों की बात करें तो सोने की कीमत में एक बार गिराटव देखने को मिली है. यह अक्टूबर महीने में दूसरा मौका है, जब सोने की दाम कम हुए हैं. राज्य में 22K सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24K सोना 220 रुपये की गिरावट के साथ 57,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है. त्योहारी सीजन से पहले कई वैश्विक घटनाओं की वजह से ऐसा हो रहा है.
चांदी हुई महंगी
मध्य प्रदेश में चांद की कीमतों की बात करें तो 4 दिन की लगातार गिराटव के बाद 5 अक्टूबर को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. यह इस महीने पहला मौका है जब चांदी में तेजी आई है. शुक्रवार को एक किलो चांदी के दाम 400 रुपये बढ़कर 71,100 रुपये के स्तर तक पहुंच गए हैं. इससे पहले चांदी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. अक्टूबर में चांदी कीमतों में 4 दिन में 2,800 रुपये तक गिरावट देखने को मिली है. 1 अक्टूबर को चांदी कीमत 73500 रुपये प्रति किलो के भाव पर चल रही थी. फेस्टिव सीजन से पहले मांग में कमी के चलते ऐसा देखने को मिल रहा है.
क्यों घटते-बढ़ते हैं सोने-चांदी की कीमत
सोने और चांदी की कीमतें में कई तत्वों से प्रभावित होती हैं, उनमें ज्वैलर्स का इनपुट भी शामिल है. इसके अलावा दुनिया भर में सोने की मांग, देशों के बीच मुद्रा मूल्यों में उतार चढ़ाव, मौजूदा ब्याज दरें और सोने के व्यापार के संबंध में सरकारी नियम जैसे परिवर्तनों में भूमिका निभाते हैं. साथ ही वैश्विक घटनाएं जैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों पर प्रभाव डालती हैं.