धार जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक अस्पताल बनाया जा रहा है.
Trending Photos
धारः मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में लगातार समाजसेवी संस्थाएं भी इस मुश्किल वक्त में आगे आ रही हैं. धार जिले में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा के ट्रस्ट ने भी अब एक बड़ा ऐलान किया है. जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में 300 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.
ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को सौंपा भवन
दरअसल, धार जिले में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा ने एक भवन अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने के लिए धार जिला प्रशासन को सौंपा है. ऐसे में प्रशासन ने इस भवन को कोविड अस्पताल में तब्दील करने का काम शुरू कर दिया है. धार जिले के कलेक्टर ने बताया कि उन्होंने भवन का निरीक्षण कर लिया है, अगले तीन दिन में 300 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः MP में नहीं थम रहा कोरोनाः इस जिले के कलेक्टर की तबीयत बिगड़ी, इलाज में जुटे डॉक्टर
सेंटर पर रहेगी सभी व्यवस्था
कलेक्टर ने कहा कि इस अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं रहेगी. जिला प्रशासन की तरफ से अस्पताल में बेड, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए भोजन, पानी और योग की व्यवस्था जैन तीर्थ मोहनखेड़ा ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा. जबकि ट्रस्ट की तरफ से आयुर्वेदिक उपचार, काढ़ा ओर स्टीम थेरेपी का भी प्रबंध किया जाएगा. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा काम है. इसलिए इस कोरोनाकाल में जैन तीर्थ मोहनखेड़ा ट्रस्ट की तरफ से भी लोगों की मदद करने की कोशिश की जा रही है.
धार जिले में भी तेजी से बढ़ रहे मरीज
धार जिले में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने अस्थाई अस्पताल बनाने की बात कही थी. जिसके बाद समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से जिला प्रशासन की मदद की जा रही है. इससे पहले भी धार जिले के कुछ सरकारी स्कूलों को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः अनोखी परंपराः कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए अष्टमी पर नगर पूजा, कलेक्टर ने देवी को चढ़ाई शराब