IAF Recruitment Rally 2020: रजिट्रेशन की लास्ट डेट 30 नवंबर तक बढ़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh795511

IAF Recruitment Rally 2020: रजिट्रेशन की लास्ट डेट 30 नवंबर तक बढ़ी

इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020 तक रैली आयोजित की जाएगी. रैली में सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इंडियन एयरफोर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि 28 नवंबर को ऑफिशियल वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in/CASB/ नहीं खुल रही थी. जिसकी वजह से अधिकतर अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकें थे.

IAF Recruitment 2020: यूपी और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों की रैली का शेड्यूल यहां देखें

इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020 तक रैली आयोजित की जाएगी. रैली में सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, लिखित एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. 

इन राज्यों में आयोजित होगी रैली: State Where IAF Rally Held
इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप X और Y के पदों पर भर्तियों के लिए रैली मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड और तमिलनाडु में आयोजित होगी. 

Video: बस एक क्लिक और मध्य प्रदेश की दिनभर की बड़ी खबरें आपके सामने

इंडियन एयरफोर्स रैली 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख: Indian Air Force Rally 2020 Important dates 

1- इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर से किए जा रहे हैं. 
2- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2020 थी, लेकिन अब बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है
3- इंडियन एयरफोर्स भर्ती के लिए एग्जाम 10 दिसंबर 2020 से आयोजित किए जाएंगे. 
4- इंडियन एयरफोर्स भर्ती के लिए एग्जाम 19 दिसंबर को खत्म होंगे. 

Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!

इंडियन एयरफोर्स जॉब्स भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता:Air Force recruitment rally 2020 Educational Qualification 
इंडियन एयरफोर्स भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थियों के भौतिक, गणित और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 

इंडियन एयरफोर्स भर्ती के लिए आयु सीमा :Air Force recruitment rally 2020 Age Limit 
इंडियन एयरफोर्स रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 17 जनवरी 200 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो. आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश में अब अगले साल ही खुलेंगे स्कूल, नया आदेश जारी

Watch Live TV-

Trending news