हर्षद मेहता की वेब सीरीज से लिया आइडिया, कम उम्र में ब्लैकमेलिंग की लिखी ऐसी इबारत, पुलिस के उड़े होश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh921907

हर्षद मेहता की वेब सीरीज से लिया आइडिया, कम उम्र में ब्लैकमेलिंग की लिखी ऐसी इबारत, पुलिस के उड़े होश

आपको जानकार हैरानी होगी कि आरोपी की उम्र महज 18 साल है और आरोपी को लूटने का आइडिया एक वेब सीरीज देख कर आया.

आरोपी

कर्ण मिश्रा/जबलपुर: जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है. जिसने कलेक्टर और तहसीलदार की फर्जी सील तैयार कर एक डॉक्टर को चूना लगाने की पूरी योजना बना ली थी. आपको जानकार हैरानी होगी कि आरोपी की उम्र महज 18 साल है और आरोपी को लूटने का आइडिया एक वेब सीरीज देख कर आया था. कम समय मे करोड़पति लखपति बनने की चाह ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

मंत्री और सांसद क्यों हुए नाराज़, बैठक में अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

दरअसल आरोपी ने वेब सीरीज को देखकर डॉक्टर को ठगने की पूरी योजना तैयार कर ली. कलेक्टर और तहसीलदार के फर्जी सील और साइन बना लिए लेकिन आरोपी पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया.

अस्पताल में ही आया आइडिया
आरोपी का नाम मोहम्मद हमजा है. जिसने अपने पिता का इलाज रद्दी चौकी स्थित केजीएन अस्पताल में कराया था. उसी दौरान उसके दिमाग में डॉक्टर से ठगी करने की योजना बनाई. आरोपी ने अस्पताल में कमियों को जाना फिर इंटरनेट के जरिए जबलपुर कलेक्टर की सील और साइन तैयार किए. 

पहला लेटर डॉक्टर को 
आरोपी ने केजीएन अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल रशीद को तहसीलदार के नाम से पहले एक फर्जी नोटिस भेजा. जिसमें कहा गया के अस्पताल बनाने के मापदंड के साथ तमाम विसंगतियों को पाया गया है. ऐसे में केजीएन अस्पताल नियमों पर खरा नहीं उतरता लिहाजा आप का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा और उसके साथ ही डॉक्टर को फोन कर दो लाख रुपए की मांग भी की.

कलेक्टर की सील भेज डराया
पहले डॉक्टर ने नोटिस पर गौर नहीं किया तो उसके बाद आरोपी ने कलेक्टर के सील साइन तैयार कर ली. इसके बाद एक फर्जी आदेश जारी कर दिया. जिसमें कहा गया कि मापदंड पूरे न कर पाने के चलते केजीएन अस्पताल को सील किया जाता है. इस आदेश को सुनते ही डॉक्टर अब्दुल रफीक ने जानकारी जुटाई तो उनके भी होश फाख्ता हो गए.  

शवों को श्मशान तक पहुंचाने के लिए इस शख्स ने बेच दिए पत्नी के गहने, जानें कहानी

साइबर टीम की मदद ली गई
डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद साइबर टीम ने खोजबीन कर आरोपी मोहम्मद हमजा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने डॉक्टर को ठगने के लिए हर्षद मेहता वेब सीरीज से आइडिया लिया था. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो काम नहीं कर रहा है. वहीं फरियादी डॉक्टर अब्दुल लतीफ खान ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.  

Trending news