युवक लॉ का स्टूडेंट था, उसके पिता एडवोकेट थे पिछले 15 दिन से शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह वेंटिलेटर पर था. युवक को हैदराबाद में लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए ले जाया जाना था जिस के इलाज में 2 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना थी.
Trending Photos
अंशुल मुकाती/इंदौर: देश में अभिनेता सोनू सूद के द्वारा कई लोगों की मदद की जा रही है जिसे लेकर सोनू सूद चर्चा में भी बने हुए है. ऐसे ही 25 साल के एक युवक की मदद करने के लिए उन्होंने हाथ आगे बढ़ाए थे लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था.
युवक को इंदौर से हैदराबाद एयर लिफ्ट किया जा रहा था लेकिन उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं मौत की खबर मिलने के बाद लोगों के मसीहा को भी इस खबर से दुख हुआ. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.
अपनी फाउंडेशन से मदद का हाथ बढ़ाया
दरअसल इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती 25 वर्षीय सार्थक गुप्ता की मदद के लिए सोनू सूद ने हाथ बढ़ाया था. सार्थक को इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जाने वाला था लेकिन सार्थक की जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था. हैदराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले ही सार्थक ने इंदौर में अंतिम सांस ली. सार्थक के लिए सोनू सूद ने अपने फाउंडेशन की मदद से हैदराबाद जाने की व्यवस्था कराई थी. एंबुलेंस से सार्थक को हैदराबाद ले जाया जाना था.
सोनू सूद ने ट्वीट किया
अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि "आप कुछ खोते हैं और आप कुछ जितते भी हैं. इंदौर ने आज 25 साल के युवक को खो दिया जिसे हम एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की योजना बना रहे थे".वही तेलंगाना के एक युवक के बारे में भी सोनू सूद ने लिखा कि "27 वर्षीय युवा गंभीर जटिलताओं के बीच खतरे से बाहर है".
2 करोड़ रुपए खर्च होने की थी संभावना
सार्थक गुप्ता लॉ का स्टूडेंट था और उसके पिता एडवोकेट थे पिछले 15 दिन से शहर के एक निजी अस्पताल में सार्थक का इलाज चल रहा था और वह वेंटिलेटर पर था. हैदराबाद में लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए ले जाया जाना था जिस के इलाज में 2 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना थी. जब परिवार ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी तो फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. लेकिन हैदराबाद ले जाने के पहले ही सार्थक ने अंतिम सांस ले ली.
WATCH LIVE TV