इस खबर में हम आपको नेताजी के वो 12 विचार बता रहे हैं, जो आपको ऊर्जा और जोश से न सिर्फ भर देंगे, बल्कि आगे बढ़ने की ताकत भी देंगे. पढ़िए पूरी खबर....
Trending Photos
भोपाल: देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. भारत को आजादी दिलाने वाले महान नायकों में से एक नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (ओडिशा) में हुआ था. नेताजी के आदर्शों और उनके कार्यों की देश में इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी कि उनकी रहस्यमय मृत्यु और तथाकथित मृत्यु के बाद भी जीवित रहने के किस्सों की होती है. आखिर ऐसा क्या था, जिसकी वजह से नेताजी को इतना याद किया जाता है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन नेतृत्व गुणों के ऐसे किस्सों से भरा पड़ा है, जो आज भी युवाओं के साथ सभी के लिए एक आदर्श का काम करते हैं. 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’बचपन से हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह जुनून और देश के लिए कुछ कर गुजरने का नारा सुनते हुए आ रहे हैं. नेताजी ने 1919 में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया. उस दौर में भी भारतीय सिविल सेवा में चयन होने के बावजूद उन्होंने 1921 में इस्तीफा दे दिया और देश की आजादी के लिए आंदोलनों में जुट गए. उनके कई ऐसे विचार हैं, जिन्हें अपनाकर जीवन के प्रति हमारा नजरिया सकारात्मक होने के साथ हम ऊर्जा से भर जाएंगे.
नेताजी के 12 विचार
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के सामने ही मांगते थे भिक्षा, अब अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए दान की दिनभर की कमाई
ये भी पढ़ें: राम मंदिर धन संग्रह अभियान पर दिग्विजय सिंह के भाई का विवादित बयान, वॉलंटियर्स पर की अभद्र टिप्पणी
WATCH LIVE TV