खंडवा उपचुनाव: नंदू भैया के नाम के सहारे लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस बोली- उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh968568

खंडवा उपचुनाव: नंदू भैया के नाम के सहारे लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस बोली- उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया

खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. 

बीजेपी कांग्रेस ने शुरू की खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां

भोपालः मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इन दिनों खंडवा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने में जुटे हैं. इस बीजेपी ने खंडवा सीट के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है. 

नंदू भैया के कामों पर लड़ा जाएगा खंडवा उपचुनाव 
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खंडवा दौरे पर हैं और उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मंथन किया जा रहा है. उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से यह रणनीति तय की गई है सरकार के कामों के साथ-साथ बीजेपी दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र में किए गए कामों को भी बीजेपी जनता के बीच ले जाएगी और उनके जो काम अधूरे रह गए हैं बीजेपी उसे भी आगे बढ़ाएगी. बीजेपी का यह दावा है कि सामूहिक नेतृत्व और नंदू भैया के जरिए खंडवा की सीट को बीजेपी फतह करेगी. 

बीजेपी का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता नंदू भैया द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक ले जाएंगे. जिन कामों का फायदा जनता को मिला है. हालांकि बीजेपी की तरफ से अब तक खंडवा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. 

कांग्रेस ने साधा निशाना 
वहीं बीजेपी के दावों पर कांग्रेस निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया का कहना है कि नंदू भैया ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे जनता को बताया जाए, जनता भाजपा को समझ चुकी है. कोरोना काल में किस तरह से बीजेपी सरकार ने काम किया यह सभी जानते हैं. बेरोजगारी आज चरम पर है.  लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव जनता निर्धारित करती है, जनता को मालूम है कि इस बार वोट कांग्रेस को देना है. कांग्रेस ने दावा किया है कि खंडवा लोकसभा सीट इस बार कांग्रेस ही जीतेगी. 

बीजेपी का पलटवार 
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि नंदू भैया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और खंडवा सीट से लगातार बीजेपी का नेतृत्व किया है. उनके कामों की वजह से ही उन्हें निमाड़ की नैय्या नंदू भैया कहा जाता था. तो निश्चित है कि उन्होंने कुछ काम किया होगा तभी उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली. हम अगर हम नंदू भैया के कामों को आगे ले जा रहे हैं तो कांग्रेस को इस में दिक्कत क्या है. कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि चुनाव के लिए उनकी रणनीति क्या है वह किसे मैदान में उतारेंगे!. बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. 

नंदू भैया के निधन से खाली हुई है खंडवा सीट 
गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है. जिससे इस सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां एड़ी चोटी का दम लगा रही है.  जहां बीजेपी ने पहले की सत्ता और संगठन दोनों को जिम्मेदारी सौंप कर कई मंत्रियों को खंडवा सीट पर लगाया गया है. तो खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार खंडवा के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी की तरफ से अब तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस और कृष्णमुरारी मोघे दावेदारी कर रहे हैं. 

तो कांग्रेस ने भी इस सीट पर तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस की तरफ से अरुण यादव और अन्य नेता पार्टी की रणनीति बनाने में जुटे है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद अरुण यादव ने दावेदारी की है. वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी जयश्री के लिए कांग्रेस की तरफ से टिकिट मांग रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः 'सिंधियामय' हुआ इंदौरः केंद्रीय मंत्री शहर में निकालेंगे 7 घंटे की रथ यात्रा

WATCH LIVE TV

Trending news