भिंड जिले के गढ़ी हरिक्षा गांव के स्कूल में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था. जिसके बाद गोरमी पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने की सामग्री, पैकिंग मशीन और लेबल भी जब्त किए हैं.
Trending Photos
भिंडः मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में शराब माफिया के हौसले कितने बुलंद है इसकी एक बानगी भिंड जिले में देखने को मिली है. जहां शराब माफिया ने शिक्षा के मंदिर को अवैध शराब बनाने का अड्डा बना दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है.
लॉकडाउन का उठाया फायदा
मामला भिंड जिले के गढ़ी हरिक्षा गांव है. शराब माफिया ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए गांव के बंद पड़े शासकीय मिडिल स्कूल के कक्ष में अवैध शराब बनानी शुरू कर दी. इतना ही नहीं माफिया ने पूरे स्कूल पर कब्जा कर लिया और अवैध शराब बनाने का काम धड़ल्ले से शुरू कर दिया. पिछले कई महीनों से यहां अवैध शराब बनाई जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः सेना की छावनी में घुसा नकली सैनिकः एक छोटी सी गलती से खुल गया राज, वजह जानकर होंगे हैरान
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़ी हरिक्षा गांव के स्कूल में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है. जिसके बाद गोरमी पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने की सामग्री, पैकिंग मशीन और लेबल भी जब्त किए हैं. भिंड जिले के एसपी मनोज सिंह ने बताया कि मौके से नकली शराब तैयार करने वाला 150 लीटर ओपी केमिकल ,100 लीटर देशी मसाला और 115 क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई है. इसके अलावा स्कूल के पास रखी घास में से करीब 3100 क्वार्टर का खाली बारदाना भी जब्त किया है.
शिक्षकों को नहीं थी जानकारी
पुलिस ने बताया कि जब इस मामले में स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कक्षाएं ना लगने की वजह से स्कूल के भी कमरों में ताला डाल दिया गया था. 26 जनवरी के दिन भी सुबह कमरें में ताला लगा हुआ था. उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि स्कूल में अवैध शराब बनाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि गांव के ही गोविंद भदौरिया, करु भदौरिया और रवि भदौरिया मिलकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः CM शिवराज की सभा में किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, बताई ये वजह
हाल ही में भिंड से सटे मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जिस तरह स्कूल में अवैध शराब बनाए जाने का यह मामला सामने आया है. उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. हालांकि भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह का कहना है कि जिले में शराब माफिया पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. जो भी अवैध शराब का कारोबार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभाः स्पीकर पद की दौड़ में इन 6 विधायकों का नाम सबसे आगे, उपाध्यक्ष पद पर भी BJP की नजर
WATCH LIVE TV