दोस्ती पर भारी पड़ी शक की दीवारः जिगरी यार ने इस तरह उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871656

दोस्ती पर भारी पड़ी शक की दीवारः जिगरी यार ने इस तरह उतारा मौत के घाट

खंडवा जिले में एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या केवल इसलिए कर दी, क्योंकि उसे इस बात का शक था कि वह उसके घर की लड़कियों पर बुरी नजर रखता है. 

सांकेतिक तस्वीर

खंडवाः खंडवा से हत्या का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों पिपलोद थाना क्षेत्र के पाडल्या गांव में एक युवक का शव मिला था. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. आज पुलिस ने घटना को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. 

लड़कियों के प्रति बुरी नियत रखने पर की हत्या 
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवक का नाम जितेंद्र था, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक की किसी से न तो कोई दुश्मनी थी और न कोई अदावत.  पुलिस के लिए मामला थोड़ा पेचीदा था लेकिन आखिरकार पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या उसके ही दोस्त पीयूष ने की थी. क्योंकि पीयूष को इस बात का शक था कि जितेंद्र उसके घर की लड़कियों पर बुरी नजर रखता था. जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया. 

ये भी पढ़ेंः बुआ की चुगली ने ली भतीजी की जान,अपनों ने ही मौत के घाट उतारकर कुएं में फेंका शव

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र की हत्या के बाद गांव के कुछ युवको को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. युवकों ने बताया कि जितेंद्र और पीयूष दोनों दोस्त थे. लेकिन पीयूष को शक था कि जितेंद्र उसके परिवार की लड़कियों पर गलत निगाह रखता है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस बात को लेकर दोनों के बीच कभी को लड़ाई पहले नहीं हुई थी. लेकिन इस शंका चलते ही पीयूष ने जितेंद्र की हत्या करने की ठान ली. 

सिर पर पत्थर पटककर की हत्या 
एक दिन पीयूष ने किसी बहाने से जितेंद्र को गांव में गोदाम के पास बुलाया और अचानक उसके सिर पर पत्थर मारकर पहले उसे घायल किया और फिर बड़े-बड़े पत्थरों से उसका सर कुचल दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरारा हो गया था. हालांकि घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जब पीयूष को हिरासत में लिया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

ये भी पढ़ेंः जख्मी पत्नी को मायके छोड़ गया पति, हुई मौत, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप

WATCH LIVE TV

Trending news