पुलिस के खुलासे में पता चला है कि नाबालिग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके माता-पिता और भाई ने ही की थी. उन्होंने दुपट्टे से नाबालिग का गला घोटकर शव को घर के पास बने एक कुएं में फेंक दिया था. ताकि किसी को शक ना हो इसलिए वह लोग फरियाद लेकर थाने पहुंचे थे.
Trending Photos
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही एक हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. दरअसल 18 मार्च को जिले के सनावद थाना क्षेत्र में एक कुएं में नाबालिग का शव बरामद किया गया था. जिसके परिजनों ने 17 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें-पिता ने नहीं दिलाई मोटरसाइकिल तो 19 साल के बेटे ने धारदार हथियार से कर दी हत्या
अपनों ने ही ली जान
पुलिस के खुलासे में पता चला है कि नाबालिग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके माता-पिता और भाई ने ही की थी. उन्होंने दुपट्टे से नाबालिग का गला घोटकर शव को घर के पास बने एक कुएं में फेंक दिया था. ताकि किसी को शक ना हो इसलिए वह लोग फरियाद लेकर थाने पहुंचे थे. पुलिस ने उसके मां-बाप और भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस ने बताया कि 17 वर्ष की रेशमा के घर वालों ने रिपोर्ट में बताया था कि 16 मार्च को उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है. जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 106/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी.
इसके बाद 18 मार्च को रेशमा का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बने एक कुएं में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था. जिसमें सामने आया कि रेशमा की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं बल्कि मुंह दबाकर दम घुटने से हुई है.
ये भी पढ़ें-परिवार ने करा दी सगाई तो नाबालिग ने प्रेमी संग ट्रेन से कटकर दी जान
ऐसे हुआ खुलासा
इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए पता लगाया कि मृतका की हत्या के पीछे उसके परिवार के लोगों का ही हाथ है. इसी सूचना के आधार पर मृतका रेशमा के पिता राकेश पिता रामलाल, मां रेखा, भाई रोहित, बुआ पिंकी और फूफा महेश को थाने में बुलाकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की. उक्त सभी ने पहले कोई जानकारी नहीं होना बताया तथा इधर-उधर की बातें करते रहे.
भाई ने दबाया था मुंह
इसके बाद पुलिस ने सभी से अलग-अलग पूछताछ की. जिस पर रेशमा के पिता ने बताया 16 मार्च की शाम मृतका की बुआ ने उसकी मां को बताया था कि रेशमा के पास मोबाइल है, जिससे वह किसी लड़के से बात करती है. जिसके बाद उन लोगों ने रेशमा से मोबाइल को लेकर रेशमा के साथ मारपीट की थी.उसी रात रेशमा घर से भागने वाली थी और सबने मिलकर उसे पकड़ लिया और रसोई वाले कमरे में ले गए.
जिसके बाद रेशमा जोर से चिल्लाने लगी और उसका मुंह बंद करने के लिए उसके भाई ने दुपट्टे से उसका मुंह दबा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.फिर सभी ने मिलकर रेशमा के शव को घर के दूसरे कमरे में रखी कोठी के पास छिपा दिया और तड़के करीब 4 बजे शव को घर के पीछे स्थित खेत के कुएं में फेंक दिया.
Watch LIVE TV-