`अक्खा जिले में किदर है कोरोना` मास्क से बेवफाई, ढिलाई से प्यार; क्यों यार, जिंदगी तो आपकी है?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh790514

`अक्खा जिले में किदर है कोरोना` मास्क से बेवफाई, ढिलाई से प्यार; क्यों यार, जिंदगी तो आपकी है?

कैमरे को देख लोगों ने जेब से निकाल कर मास्क लगाया. तो कोई घर पर रखे हैं, एक सज्जन युवक को तो कोरोना कहीं नजर ही नहीं आ रहा है. उनका कहना है जिले में कोरोना नहीं है.

मास्क नहीं पहनने पर बहाने बनाती महिला

रायपुर/भोपालः महीनों के लॉकडाउन के बाद लोगों को लगने लगा है कि कोरोना खत्म हो गया. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. यहां तक कि घर भूल गया, बस अभी खरीदने जा रहा हूं, जैसे बहाने बना रहे हैं. इसे रोकने के लिए जी मीडिया ने 'रोको-टोको अभियान' चलाया. जहां मास्क नहीं पहनने पर लोग तरह-तरह के बहाने बनाते दिखे. कोई भूल गया, तो किसी के बच्चे ने मास्क निकाल दिया. किसी ने चाय पीने के लिए निकाल दिया, तो कोई बस मास्क खरीदने ही जा रहा है.

ये भी देखेंः- Video: मास्क भारी बहाने; `भूल गया`, `बच्चे ने निकाल लिया`, `दम घुटता है`, `अक्खा जिले में किदर है कोरोना`

युवती बोली- 'मास्क तो जरूरी है, बस चाय पीने को निकाला है'
रायपुर में दो युवतियां बिना मास्क के बैठी थी. जब उनसे पूछा गया तो कहने लगी चाय पीने के लिए निकाला है. जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आती तब तक सभी को मास्क लगाना चाहिए. फिर बैग से निकाल के मास्क लगा लिया. कुछ बच्चे मास्क लगा के बैठे थे. तो एक युवक कहने लगे मास्क खरीदने के लिए ही बाहर निकला हूं. 

'आप चालान काट लो'
अभियान के तहत मास्क न पहनने वाले लोगों से जी मीडिया के रिपोर्टर्स ने बात की. जिस पर लोग अलग-अलग तरीके के बहाने बनाते दिखे. कोई बोल मीटिंग में लेट हो रहे हैं, कोई घर भूल गया. कोई बोले आप चालान काट लो, एक तो कहने लगा बच्चे ने मास्क खींच दिया. एक सज्जन तो कहने लगे अभी मास्क खरीदने ही जा रहा हूं, तो कुछ को चाय पीने के लिए मास्क निकालने की जरूरत पड़ गई. 

लोग दे रहे ढिलाई
महीनों के लम्बे लॉकडाउन के बाद आए दिवाली के त्योहार को प्रदेश वासियों ने खुलकर मनाया. कोरोना से सतर्कता और जागरूकता के लिए मास्क पहन कर और सामाजिक दूरी का पालन कर त्योहार मनाया गया. लेकिन कुछ लोगों ने इसे पूरी छूट मान लिया और बिना मास्क लगाए ही सड़कों और बाजारों में चले आए. जिसे देखकर जी मीडिया ने रोको-टोको अभियान चलाया.

क्या है 'रोको-टोको अभियान'
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार दिसंबर से देश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी आ सकती है. जिससे बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी, सैनेटाइजर के साथ ही मास्क का उपयोग करना जरूरी भी है और अनिवार्य भी. इसी जागरूकता के लिए जी मीडिया के रिपोर्टर्स ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में जाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया. 

MP और CG के जिलों में चल रहा अभियान
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना लहर को बढ़ते देख इस अभियान के तहत जागरूकता फैलाई जा रही है. यहां ग्वालियर में कोई मास्क घर भूल गया तो कोई जल्दबाजी में ही निकला था. रायपुर में कुछ बच्चे तो मास्क लगाए हुए थे, लेकिन कुछ ने मास्क को अपने बेग में रख लिया. इसी तरह रतलाम, मंदसौर, भोपाल, इंदौर, पेंड्रा और यहां के अन्य जिलों में भी इस तरह के लाइव वीडियो शो किये जा रहे हैं. जिससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 

तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मरीज
मध्य प्रदेश में अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. कल शुक्रवार को प्रदेश में 1528 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. शुक्रवार को 9 लोगों की मौत के बाद अब प्रदेश में कुल 3138 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है. जबकि 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग प्रदेश में कोरोना से ठीक भी हो चुके है. 

ये भी पढ़ेंः- ''ज्ञान का प्रकाश'' पत्नी के लिए घर को हॉस्पिटल बनाया, कमरे को आईसीयू, कार को एंबुलेंस बना दिया

ये भी पढ़ेंः- 'कोरोना वॉरियर' डॉक्टर खुद हो गया इंफेक्शन का शिकार, इलाज के खर्च के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन

ये भी पढ़ेंः- ग्वालियरः कोविड19 अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 7 मरीज फंसे, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

ये भी देखेंः- VIDEO: नमकीन दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

WATCH LIVE TV

Trending news