Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2005383
photoDetails1mpcg

शरीर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा, क्या होते हैं इसके फायदे?

शरीर के अलग - अलग अंग जैसे हाथ, पैर और गर्दन में कई लोग काला धागा बांधते हैं.

1/8

शरीर के अलग - अलग अंग जैसे हाथ, पैर और गर्दन में कई लोग काला धागा बांधते हैं.

शनि देव

2/8
शनि देव

ज्योतिष शास्त्र में इस शनि देव से संबंधित बताया गया है. व इसके अनेक फायदे बताए गए हैं.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण

3/8
वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात करें तो काला रंग गर्मी को अवशोषित करता है. साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है.

पेट संबंधी समस्या

4/8
पेट संबंधी समस्या

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को पेट संबंधी समस्या हो उन्हें पेट में काला धागा बांधना चाहिए. इसके अलावा इससे मोटापा भी नियंत्रित होता है.

छोटे बच्चा

5/8
छोटे बच्चा

छोटे बच्चों को काला धागा अवश्य बांधना चाहिए उन्हें बार - बार नजर नहीं लगती.

शनि की दशा बिगड़ी

6/8
शनि की दशा बिगड़ी

जिन लोगों के कुण्डली में शनि की दशा बिगड़ी हो उन्हें काला धागा बांधना चाहिए. ऐसा करने के जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.

बुरी और नकारात्मक शक्तियां

7/8
बुरी और नकारात्मक शक्तियां

काला धागा पहनने से बुरी और नकारात्मक शक्तियों से भी बचा जा सकता है. इसके अलावा बार - बार दुर्घटना हो रही हो तो भी काला धागा पहनना फायदेमंद होता 

Black Thread

8/8
Black Thread