PM किसान सम्मान: इन राज्यों के लाखों किसानों की फंसी 7वीं किस्त, नहीं मिला 2000 रुपया, जानिए वजह
Advertisement

PM किसान सम्मान: इन राज्यों के लाखों किसानों की फंसी 7वीं किस्त, नहीं मिला 2000 रुपया, जानिए वजह

जानकारी के मुताबिक इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसान शामिल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश, तीसरे पर महारास्ट्र, चौथे पर गुजरात के किसान हैं. इनके बाद नंबर राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा और पंजाब का है. इसके अलावा इनमें मध्य प्रदेश के भी कुछ किसान शामिल हैं.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली. पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त का पैसा अभी भी लाखों किसानों को नहीं मिला है. जिसकी वजह से ये किसान परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी के चलते एक लाख 61 हजार 236 किसानों का Payment Response Pending है. वहीं, 205831 किसानों का पेमेंट फेल हो गया है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 रुपयए दिसंबर-मार्च ही किस्त भेज दिया था. 

असली और नकली Aadhar Card के बीच कैसे करें पहचान? जानिए 10 पॉइंट्स में

जानकारी के मुताबिक इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसान शामिल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश, तीसरे पर महारास्ट्र, चौथे पर गुजरात के किसान हैं. इनके बाद नंबर राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा और पंजाब का है. इसके अलावा इनमें मध्य प्रदेश के भी कुछ किसान शामिल हैं.

इस वजह से लटकी है किस्त
इन किसानों को 2000 हजार रुपए की किस्त बैंक अकाउंट नंबर,  जरूरी डॉक्यूमेंट्स और एड्रेस की वजह से नहीं आई है. अगर आपको भई किस्त का पैसा नहीं मिला है तो आप भी इसकी डिटेल्स घर बैठे चेक कर लें और सुधार लें. तो आइए  हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसका पालन कर आप घर बैठे सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं होगी.

टायर पर बच्चे की मजेदार सवारी, लुड़कते हुए नीचे गया, इस अंदाज में हुआ रिटर्न, देखें VIDEO

ऐसे ठीक करें गलतियां
1- किसान सबसे पहले PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
2- इसके बाद फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
3-  फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें और दिए कैप्चा कोड को डालकर सबमिट करें. 
4- अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं.
अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें.
5- इसके अलावा आप Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं. इस ऑप्शन का प्रयोग करके आप आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती और एड्रेस में गलती सहित अन्य जरूरी डिटेल्स ठीक कर सकते हैं. साथ वेबसाइट पर आपके पैसे अटकने के कारणों का भी पता चल जाएगा.

TMC के 2 विधायकों ने हेल्थ वर्कर्स से पहले लगवाया टीका, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया 'लूट'

स्वास्थ्य मंत्री का मुरैना दौरा निरस्त, मृतकों के परिजनों से नहीं होगी मुलाकात ​

WATCH LIVE TV-

Trending news