स्वास्थ्य मंत्री का मुरैना दौरा निरस्त, मृतकों के परिजनों से नहीं होगी मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh829599

स्वास्थ्य मंत्री का मुरैना दौरा निरस्त, मृतकों के परिजनों से नहीं होगी मुलाकात

स्वास्थ्य मंत्री आज जहरीली शराब कांड का शिकार हुए मृतकों के परिवार से मिलने वाले थे. हालांकि उनका ये दौरा क्यों स्थगित हुआ है. इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

फाइल फोटो

मुरैना: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का मुरैना दौरा निरस्त हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री आज जहरीली शराब कांड का शिकार हुए मृतकों के परिवार से मिलने वाले थे. हालांकि उनका ये दौरा क्यों स्थगित हुआ है. इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें-TMC के 2 विधायकों ने हेल्थ वर्कर्स से पहले लगवाया टीका, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया 'लूट'

बता दें कि मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है.सबसे पहले 11 जनवरी को बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में लेकर उसे ग्वालियर जाने लगे, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. व्यक्ति का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे ही थे, कि पता चला गांव में शराब पीने की वजह से कई और लोगों की तबीयत बिगड़ गई है.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के इन दो शहरों के लिए लखनऊ से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, जानें

इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की भी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और बीमार को लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

ये भी पढ़ें-PM मोदी ने शेयर की जन शताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की खूबसूरत तस्वीरें, आप भी देखें

मुरैना में कच्ची शराब पीने से अब तक 24 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने एक्शन लेते हुए मुरैना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया. डिंडौरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन को अस्थाई तौर पर मुरैना का कलेक्टर बनाया गया. साथ ही छेरा गांव पुलिस को लाइन अटैच कर दिया गया.

Watch LIVE TV-

 

Trending news