पीएम मोदी ने कलेक्टर्स को दिए तीन मंत्र, बोले इससे ही रोका जा सकता है कोरोना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh902784

पीएम मोदी ने कलेक्टर्स को दिए तीन मंत्र, बोले इससे ही रोका जा सकता है कोरोना

कोरोना महामारी ने शहरों में तबाही मचाने के बाद अब ग्रामीण इलाकों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से बात की.

पीएम संदेश

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने शहरों में तबाही मचाने के बाद अब ग्रामीण इलाकों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से बात की. इस दौरान क्षेत्रों की स्थिति क्या है डीएम के क्या अनुभव रहे और आने वाली तैयारियों पर चर्चा की गई. कोरोना की दूसरी लहर का भारत में असर जारी है. एक्सपर्ट के अनुसार अब तीसरी लहर के लिए भी पहले ही अलर्ट होना होगा. इस दूसरी लहर में ये महामारी ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 46 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद किया. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा करते नज़र आए.

किन राज्यों से की चर्चा            
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के अलावा कर्नाटक बिहार असम, चंडीगढ़ उत्तराखंड तमिलनाडु गोवा हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी से चर्चा की.

पीएम संदेश क्या रहे                                        
पीएम मोदी ने सभी डीएम से कहा कि आपने अपने जिलों में क्या किया है. वह मुझे लिखकर भेजें. हम अन्य जिलों में भी उसे लागू करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि हर जिले की अपनी अलग चुनौतियां हैं. अगर आपका जिला जीतता है देश जीतता है.
गांव-गांव में ये संदेश जाना चाहिए कि वह अपने गांव को कोरोना मुक्त रखेंगे. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांववाले खुद ही अपने हिसाब से मैनेज कर रहे हैं.
पहली लहर में भी गांव वालों ने इस संकट को संभाला था. कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में हर कोई एक अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सभी डीएम इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं. लोगों को सही और सटीक जानकारी पहुंचानी चाहिए.
किस अस्पताल में कितने बेड हैं और कहां पर बेड्स खाली हैं.
फ्रंटलाइन वर्कर्स को बढ़ावा देना जरूरी है. 
स्थानीय स्तर पर गाइडलाइन्स में बदलाव करें.

टेस्टिंग-ट्रैकिंग-ट्रीटमेंट-आइसोलेशन को बल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिलाधिकारी अपने जिले के अनुसार काम करें. अगर आपको लगता है कि सरकार कि किसी गाइडलाइन्स में अपने इनपुट डालकर कुछ बेहतर किया जा सकता है तो बिना संकोच उसे लागू करें. हमारी कोशिश हर एक जीवन को बचाने की है. टेस्टिंग-ट्रैकिंग-ट्रीटमेंट-आइसोलेशन पर बल देना जरूरी है. गांव-गांव में जागरूकता बढ़ानी है और इलाज की सुविधाएं जोड़नी हैं. 

पहले करें तैयारी
पीएम केअर्स की ओर से हर जिले के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. जहां ये लगने वाले हैं वहां पहले ही तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए.
वैक्सीन से जुड़े हर भ्रम को निरस्त करना है.
कोरोना के टीके की सप्लाई को बढ़ाना जारी है.
सभी राज्यों को 15 दिन पहले ही टीकाकरण का शेड्यूल दे दिया जाए ताकि टीकाकरण जारी रहे.                                                                                       

अगली बैठक
जिलाधिकारियों के साथ इस चर्चा का दूसरा चरण अब 20 मई को आयोजित होगा. जिसमें प्रधानमंत्री अन्य राज्यों के अफसरों संग चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: LIVE एनकाउंटर: भिंड में ग्वालियर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़\

WATCH LIVE TV

Trending news