एल. मुरुगन के नाम पर सियासत, कांग्रेस का आरोप- बाहरी को राज्यसभा भेजकर BJP एमपी की आवाज कर रही कम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh990836

एल. मुरुगन के नाम पर सियासत, कांग्रेस का आरोप- बाहरी को राज्यसभा भेजकर BJP एमपी की आवाज कर रही कम

एल मुरुगन को एमपी की सीट से भाजपा राज्यसभा भेजने को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. 

एल. मुरुगन के नाम पर सियासत, कांग्रेस का आरोप- बाहरी को राज्यसभा भेजकर BJP एमपी की आवाज कर रही कम

प्रमोद शर्मा/भोपाल: राज्य सभा (Rajya Sabha) की एक सीट के लिए होने जा रहे उप-चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से अपना नाम तय कर लिया औप बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने डॉ. एल. मुरूगन (Dr. L. Murugan) के नाम पर मुहर लगा दी है. लेकिन जब से ये नाम तय हुआ है, तभी से इस पर सियासत होने लगी है.

उपचुनाव की तैयारियों का आगाज, CM शिवराज का एक माह में दूसरी बार खंडवा का दौरा

दरअसल एल मुरुगन को एमपी की सीट से भाजपा राज्यसभा भेजने को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि बाहरी नेताओं को राज्यसभा भेज कर भाजपा एमपी की आवाज संसद में कमजोर कर रही है.

कांग्रेस कर रही विरोध
मध्य प्रदेश में एक सीट पर होने जा रहे राज्य सभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने भले उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला किया हो लेकिन उसने सियासी माहौल गरमा दिया था. कांग्रेस ने एतराज जताते हुए कहा है कि वो राज्यसभा बाहरी व्यक्ति को भेज रही है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मध्यप्रदेश को चारागाह मान लिया गया है, इसीलिए मध्यप्रदेश से तीन-तीन. चार-चार राज्यसभा सदस्य दूसरे राज्यों के भेजे जा रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि मध्यप्रदेश का संसद में प्रतिनिधित्व कमजोर किया जा रहा है. प्रदेश की आवाज संसद में कमजोर की जा रही है. भाजपा के प्रदेश नेता अपनी बौखलाहट मिटाने के लिए एक दूसरे को निकम्मा, नाकारा जाने क्या क्या कहने लगे हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश की बात नहीं रख पा रहे हैं. कांग्रेस ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा की सभी सीटों पर केवल प्रदेश के नेताओं को भेजा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की जनता के साथ अन्याय कर रही है.

प्रदेश में अब कैदियों की नहीं बढ़ेगी पैरोल, सरकार ने सभी की छुट्टियां रद्द कीं

बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों का क्या जवाब देना,
एल मुरुगन जमीनी नेता हैं, दलित नेता हैं, जनता के लिए काम किया है. बीजेपी दलित हितेषी पार्टी है. उनका राज्यसभा भेजने का फैसला एक बहुत बड़ा फैसला है. कांग्रेस पार्टी को हर बात में ऐतराज होता है.

WATCH LIVE TV

Trending news