पंजाब पुलिस को इसी गिरोह के दो और तस्करों की तलाश है, जो फरार चल रहे हैं.
Trending Photos
खरगोनः मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाकर पंजाब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने खरगोन जिले के जामनियापानी निवासी महेश व पिपल्या बावड़ी के रहने वाले जग्गू को गिरफ्तार किया है. ये दोनों पंजाब में गैंगस्टर्स को हथियारों की आपूर्ति करते थे. पुलिस को इस गिरोह का पंजाब के कट्टरपंथियों के साथ संबंध होने की जानकारी भी मिली है. दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हाईजैक हथियार, 12 बोर एंव 32 बोर के पिस्टल जब्त हुए हैं.
मुनव्वर राना का विवादित ट्वीट- ''संसद को गिराकर वहां खेत बना दो, गोदामों को जला दो''
पुलिस को गिरफ्तार तस्करों से बड़ी मात्रा में हथियार मिले
पंजाब पुलिस को इसी गिरोह के दो और तस्करों की तलाश है, जो फरार चल रहे हैं. इनकी पहचान खरगोन जिले के सतीपुरा निवासी गोपाल सिंह एवं राहुल के रूप में हुई है. इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पंजाब पुलिस ऑपरेशन टीम के इंस्पेक्टर बिन्दरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पंजाब में गैंगस्टरों की फंडिंग से अवैध हथियार की खरीदी.फरोख्त करने में संलिप्त हैं. उन्हें पंजाब में अवैध हथियार नहीं मिल रहे, इसलिए फंडिंग कर यूपी एवं मध्य प्रदेश के तस्करों से अवैध हथियार खरीद रहे हैं.
शादी से किया इंकार, लड़का गुंडे दोस्तों के साथ घुसा घर में, मां-भाई को बनाया बंधक
अलग अलग राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई करते थे
इस मामले को लेकर खरगोन एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया ने बताया कि कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि जिले में रहने वाले सिकलीगर समुदाय के कुछ लोग देश के अलग.अलग राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. पंजाब में अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा गया तो उनके संपर्क खरगोन के इन लोगो से मिले. पंजाब पुलिस व खरगोन पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इन्हें पकड़ा. इनके तार गैंगस्टर्स के अलावा कई कट्टरपंथियों साथ भी जुड़े हैं.