रतलाम के दंपत्ति को गुजरात के भुज में पुलिस ने बड़ी संख्या में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः रतलाम के एक व्यापारी और उनकी पत्नी को गुजरात के भुज से 12 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि व्यापारी दंपत्ति इन नकली पैसों के जरिए सोना खरीदने की फिराक में भुज गए हुए थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही रतलाम पुलिस को मिली तो दंपती के कसारा बाजार स्थित मकान की तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई, क्योंकि दंपत्ति के मकान में नकली नोट छापने के लिए पूरी की पूरी प्रेस ही संचालित की जा रही थी.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला रतलाम के स्टील और बर्तन व्यापारी राहुल कसेरा और उनकी पत्नी मेघा कसेरा से जुड़ा हुआ है. जिन्हें गुजरात के भुज में पुलिस ने 12 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. यह दंपत्ति अपने ही घर पर नकली नोट छापने का काम करता था. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने नकली नोटों के जरिए गुजरात में जमकर खरीदी की थी. लेकिन जब कुछ व्यापारियों को ऐसा लगा कि जो नोट इन लोगों ने दिए हैं वह नकली हैं तो उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. जहां जांच में दोनों के नोट नकली पाए गए, इसके बाद पुलिस ने व्यापारी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना नाम बदलकर गुजरात में नकली नोट से सामान की खरीदारी कर रहे थे.
मामला अंतराज्यीय होने के चलते गुजरात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जानकारी रतलाम पुलिस को दी. जिसके बाद रतलाम पुलिस भी एक्टिव हो गई और जब पुलिस ने उनके घर की सर्चिंग की तो उनके घर से नकली नोट छापने का बड़े पैमाने पर सामान जब्त किया गया.
ये भी पढ़ेंः बड़वानी: मास्क लगाने की सलाह देना नगर पालिका कर्मचारी को पड़ा भारी, युवक ने सिर पर दे मारी ईंट
बड़े पैमाने पर छापे जा रहे थे नकली नोट
मामले का खुलासा करते हुए रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि भुज में गिरफ्तार किए गए रतलाम निवासी राहुल कसेरा और मेघा कसेरा के घर पर बीती रात की गई सर्चिंग के दौरान बड़े पैमाने पर नकली नोट छापने का सामान जब्त हुआ है. उन्होंने बताया कि घर से एक प्रिंटर, कलर कार्टेज, काउंटिंग मशीन, लैपटॉप, एक पेनड्राइव, नोट छापने के करीब एक हजार कागज, छपे नोटों की कटिंग की मशीन के अलावा प्रिंटर से छपे नोटों पर नंबर डालने वाली मशीन के साथ-साथ 43 लाख रूपए के सामान की जब्ती की गई है. जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन लोगों ने घर में नकली नोट छापने की पूरी अवैध नोट प्रेस ही संचालित कर रखी थी.
घर और गोडाउन को किया गया सील
घर की सर्जिंग के बाद आरोपी दंपति के घर और एक गोडाउन को सील कर दिया गया है. इस जब्ती को लेकर रतलाम पुलिस ने भी एक मामला दर्ज कर लिया है, एसपी गौरव तिवारी का कहना है कि आरोपी दंपत्ति को गुजरात की भुज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें गुजरात से रतलाम भी लाया जाएगा. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है.
ये भी पढ़ेंः RSWL 2021: दूसरे SF में दिखेगी 'तीतर मौसी', नहीं देखी अब तक तो देखें PHOTOS
WATCH LIVE TV