जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने सात विभागों में रिक्त 2311 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है,
Trending Photos
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विभिन्न विभागों में 2311 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. जम्मू-कश्मीर सर्विस सेक्शन बोर्ड ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल, 2021 में शुरू हो गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार, सबसे ज्यादा 1444 पद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में भरे जाएंगे. सबसे कम कौशल विकास विभाग में छह पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी का विवरण
आयु सीमा
आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक को डोमिसाइल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता की शर्त पूरी करनी होगी. ओपन मेरिट और सरकारी सेवा कर रहे आवेदक के लिए 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है. दिव्यांग के लिए 42, पूर्व सैनिक कोटे के लिए 48, जबकि अन्य सभी आरक्षित श्रेणी के आवेदकों की आयु सीमा 43 वर्ष रखी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 + 2, आईटीआई, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, बीएससी, बीएड और संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना आवश्यक है. अभ्यर्थियों का चयन चयन लिखित / कौशल परीक्षण (यदि कोई हो) में प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा. चयन से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें: कितनी कारगर है रूसी स्पूतनिक V जिसे भारत में मिली मंजूरी, जानिए दो वैक्सीन से कितनी है अलग
ये भी पढ़ें: कोरोना कहर के बीच हटाए गए MP के स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल, अब यह IAS अधिकारी संभालेगा जिम्मेदारी
WATCH LIVE TV