मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए इस बात के संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh927401

मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए इस बात के संकेत

 CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को ज्यादा दिन बंद नहीं रखा जा सकता. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल/आकाश द्विवेदीः इस साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आते ही देशभर के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए. मई और जून में भी स्कूल, कॉलेज बंद रखे गए. स्कूल की एग्जाम कैंसल की गई, कॉलेज की एग्जाम ओपन बुक माध्यम से ली गई. वहीं अब उच्च शिक्षा मंत्री और अन्य मंत्रियों की बैठक हुई. उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को भी जल्द ही खोला जा सकता है. 

शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर हुई चर्चा
भोपाल में बुधवार को मंत्री परिषद की बैठक हुई. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, यशोधरा राजे सिंधिया, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे. शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर चर्चा हुई. बताया गया है कि वैक्सीनेशन के आंकड़ों को देखते हुए शिक्षण संस्थान खोलने पर विचार किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः- इस मामले में जबलपुर बना प्रदेश में नंबर 1, सीएम शिवराज ने भी की दिल खोलकर तारीफ

जल्द खोले जा सकते हैं! 
पिछले दिनों प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को ज्यादा दिन बंद नहीं रखा जा सकता. इसलिए वैक्सीनेशन जरूरी है. वहीं मंत्री परिषद की बैठक में भी बात सामने आई कि वैक्सीनेशन की संख्या अगर बढ़ती है तो स्कूल, कॉलेज खोले जाएंगे. 

यह भी पढ़ेंः- MP के इस जिले में बनेगा फर्नीचर क्लस्टर, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट

WATCH LIVE TV

Trending news