Shabnam Mumbai To Ayodhya: रामलला के दर्शन के लिए मुंबई की युवती शबनम शेख (20) पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़ी हैं. हाथ में भगवा ध्वज व श्रीराम नाम का झंडा लेकर शुक्रवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गई.
Trending Photos
वीरेंद्र वासिंदे/बड़वानी: जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों में भगवान श्रीराम को लेकर आस्था और भी ज्यादा बढ़ रहा है. ऐसी ही उत्साह के साथ रामलला के दर्शन के लिए मुंबई की युवती शबनम शेख (20) पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़ी हैं. हाथ में भगवा ध्वज व श्रीराम नाम का झंडा लेकर शुक्रवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गई. शबनम के भगवा ध्वज को लेकर सड़क से पैदल गुजरने पर लोग आश्चर्यचकित हैं.
शबनम पंहुची एमपी
मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा कर रही शबनम आज मप्र में प्रवेश कर गई. जंहा जी मीडिया से चर्चा में शबनम ने बताया कि, मुम्बई से निकली तो मुश्लिम बाहुल्य मालेगांव में लोग ज्यादा संख्या में आ गए थे. जिससे उनकी पैदल यात्रा थोड़ी बाधित हुई. पुलिस उन्हें वहां से वाहन में बैठा कर बाहर तक लेकर आई. हालांकि एमपी में लोगों का अच्छा प्यार मिला है.
यह भी पढ़ें: 30 साल पहले रामकाज के लिए हुए अपाहिज, अब लगाई अयोध्या जाने की लगाई गुहार
मुझे किसी से डर नहीं लगता- शबनम
यूपी में भगवा हिजाब पर शबनम ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि ये बातें समझ से परे है. समझ मे ये नहीं आता की लोगों को भगवा से दिक्कत क्यों है. जबकि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भी भगवा ऊपर है हरा नीचे. ऐसे में तो झंडे से भी दिक्कत होना चाहिए. शबनम ने कहा कि आज जिस तरह से माहौल बना है ऐसे में तो सब्जी भी कलर देख कर खरीदना पड़ेगी. उन्होंने कहा मैं तो खुलेआम भगवा ध्वज लिए अयोध्या जा रही हूं. जहां तक मेरी जानकारी हनुमान जी अतिशक्तिशाली है और जब वो मेरे साथ है तो मुझे किसी से डर नहीं लगता.
22 जनवरी को होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
आने वाला साल 2024 कई मायनों में खास होने वाला है. साल 2024 में जो सबसे ज्यादा खास होने वाला है वो है अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा. भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होगी. इसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है. इसे खास बनाने के लिए लोग कई तरह के काम कर रहे हैं.