कहा जाता है कि गीली मिट्टी शरीर में करंट को खींच लेती है. इसी अंधविश्वास के चलते उसके परिजनों उसे तालाब ले गए और मिट्टी में गाड़ दिया था.
Trending Photos
धार: आज के इस आधुनिक युग में भी अंधविश्वास की तस्वीरें सामने आती है और हैरानी की बात यह कि आज भी लोग अंधविश्वास का शिकार हो जाते है. ऐसी ही अंधविश्वास की तस्वीरें धार जिले के बदनावर से सामने आई है. जहां पर कानवन के समीप एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसे हॉस्पिटल ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी परिजनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और गिली मिट्टी में शव को गाड़ दिया.
कमला हैरिस ही नहीं बल्कि जो बाइडेन का भी भारत से कनेक्शन, नागपुर से रिश्ता
करंट लगने से हुई थी मौत
मृतक ट्रैक्टर ट्रॉली में सब्जी बिक्री के लिए बदनावर सब्जी मंडी आ रहा था. तभी कनवासा रोड पर नीचे झूल रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
अंधविश्वास की गीली मिट्टी से जान आएगी
दरअसल कहा जाता है कि गीली मिट्टी शरीर में करंट को खींच लेती है. इसी अंधविश्वास के चलते उसके परिजनों उसे तालाब ले गए और मिट्टी में गाड़ दिया था. लंबे समय तक परिजन इंतजार करते रहे कि मिट्टी में दफन युवक की आवाज बाहर आएगी परंतु अफसोस ऐसा नहीं हुआ क्योंकि करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी.
भोपाल में Love Jihad का पहला मामला, आशु बन असद इंजीनियरिंग छात्रा का कर रहा था यौन शोषण
शाम को किया पोस्टमार्टम
इस घटना का पता चलते ही दोपहर से शाम करीब 5 घंटे तक बड़ी संख्या में लोग इस घटना को मौके पर देखने के लिए पहुंचते रहे. शाम को जब टीआइ सीबी सिंह पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझाइश दी, तब वे माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए बदनावर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया.
WATCH LIVE TV