T-20 World Cup 2021 में होंगे 9 Stadium, इस बार भी मायूस रहेंगे इंदौर के क्रिकेट लवर्स, जानिए क्यों
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh887468

T-20 World Cup 2021 में होंगे 9 Stadium, इस बार भी मायूस रहेंगे इंदौर के क्रिकेट लवर्स, जानिए क्यों

अक्टूबर-नवंबर में संभावित T-20 World Cup-2021 के लिए BCCI ने 9 स्टेडियम के नामों पर मुहर लगाई. जिसमें इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium, Indore) को जगह नहीं मिली.

होलकर स्टेडियम (File Photo)

इंदौरः कोरोना संक्रमण काल के बीच भी देश में कुछ चीजें संभव हो रही हैं तो वे हैं कुछ राज्यों में चुनाव और क्रिकेट. 2016 से पांच सालों के इंतजार के बाद 2021 में टी-20 क्रिकेट विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को ही मिली है. अक्टूबर-नवंबर में संभावित विश्व कप के लिए बीसीसीआई (The Board of Control for Cricket in India) ने 9 स्टेडियम के नामों पर मुहर लगाई. जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium, Indore) को जगह नहीं मिली.

इन स्टेडियम के नाम पर लगी मुहर
भारत के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 52 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बने हैं. जिनमें से 9 शहरों के 9 अलग-अलग स्टेडियम को टी-20 विश्व कप के लिए चुना गया.

इनमें ये क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं, फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

  • दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi)
  • मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai)
  • कोलकाता का ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata)
  • चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai)
  • बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium, Bangalore)
  • हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम (Rajeev Gandhi International Stadium, Hyderabad)
  • धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Stadium, Dharmshala)
  • लखनऊ का सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium, Lucknow) 
  • अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)

यह भी पढ़ेंः- वुमन टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में कारनामाः दो दिन में जड़े दो दोहरे शतक

इंदौर के दर्शक रहेंगे मायुस
मध्य प्रदेश में तीन इंटरनेशनल स्टेडियम हैं (Three International Cricket Stadium in Madhya Pradesh), ग्वालियर (Gwalior) में एक और इंदौर (Indore) में दो. इंदौर के नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium, Indore) में 2006 के बाद से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ और ग्वालियर स्टेडियम (Captain Roop Singh International Cricket Stadium, Gwalior) में आखिरी मैच 2010 में खेला गया. 2011 से मध्य प्रदेश के सभी मैचों की मेजबानी इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium, Indore) को ही मिली. जितनी भी बार यहां इंडिया के मैच हुए, उन सभी में टीम ने बाजी मारी. बावजूद इसके बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए होलकर स्टेडियम को शामिल नहीं किया.

ये हो सकती हैं वजह
इस वक्त देश के 6 अलग शहरों में खेले जा रहे क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार IPL-14 (Indian Premier League-2021) में भी होलकर स्टेडियम को जगह नहीं मिली. दरअसल, कोरोना काल में सारे मैच बायो सिक्योर बबल में बिना दर्शकों के कराए जा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश प्रशासन की ओर से बताया गया कि वो टीमों को आवश्यक सुरक्षा प्रदान नहीं करवा पाएंगे. इसके अलावा बीसीसीआई के पास इंदौर से बेहतर कई अन्य स्टेडियम के ऑप्शन उपलब्ध थे. जिस कारण उन्होंने अन्य स्टेडियम के नामों पर मुहर लगा दी.

यह भी पढ़ेंः- Ishan और Aaron के तूफान में उड़ा मध्य प्रदेश: लगा घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी हार का ठप्पा

2020 में हुआ था आखिरी मैच
इंदौर का होलकर स्टेडियम इससे पहले महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था. 15 अप्रैल 2006 को यहां इंडिया और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला गया. इसके अलावा यहां IPL में कोची (Kochi Tuskers Kerala) और पंजाब (Punjab Kings) की टीमों के मैच भी होते आए हैं. 2006 से यहां 2 टेस्ट, 5 ODI और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए. आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को श्रीलंका से खेला गया, 20 ओवर के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. अब तक यहां खेले गए सभी मुकाबलों में इंडिया ने ही जीत दर्ज की. इसके अलावा यह मध्य प्रदेश रणजी टीम का होम ग्राउंड भी है, जहां रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी समेत भारत के अन्य घरेलू मुकाबले भी होते हैं.

कोहली और सहवाग जड़ चुके हैं दोहरा शतक
2011 में इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यहां 219 रन की पारी खेली. अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ने 211 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा. इस मैच को भारत ने 321 रन से जीता था.

यह भी पढ़ेंः- इंदौरः MP के खिलाफ Ishan Kishan ने 94 बॉल पर बनाए 173 रन, जड़े 11 छक्के, 19 चौके

पांच सालों बाद होगा T-20 World Cup
क्रिकेट में 50 ओवर और 20 ओवर के विश्व कप होते आए हैं. 50 ओवर विश्व कप हर चार साल में कराए जाते हैं, वहीं T-20 विश्व कप हर दो साल में. 2007 में पहली बार हुए टी-20 विश्व कप के बाद 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 में टूर्नामेंट खेला गया. 2018 में अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल की व्यवस्तता के कारण विश्व कप टाला गया. 2020 का विश्व कप कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुआ, वहीं 2021 टी-20 विश्व कप के लिए भारत को मेजबानी दी गई. जो अक्टूबर-नवंबर में संभावित है.  

यह भी पढ़ेंः- Ind vs Eng में अंपायरों पर उठे सवाल; हर बार निखरे इंदौर के नितिन मेनन, जानें उनके बारे में

WATCH LIVE TV

Trending news