CG में कोरोना से हालात बेकाबू: यहां लगा 10 दिन का Total lockdown, मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh880132

CG में कोरोना से हालात बेकाबू: यहां लगा 10 दिन का Total lockdown, मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी

रायपुर में कुल 1,001 लोगों की जान गई है. यहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13,107 हो गई है..

सांकेतिक फोटो...

रायपुर: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. यह लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश भी जारी किए कर दिए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि टोटल लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. जारी आदेश में कलेक्टर ने पूरे रायपुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है. रायपुर में कुल 1,001 लोगों की जान गई है. यहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13,107 हो गई है. 

क्या-क्या खुलेगा

  1. 11 दिन तक मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें  बंद रहेंगी. 
  2. दूध की दुकानें सुबह छह बजे से आठ बजे जबकि शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक खुलेंगी.
  3. सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.
  4. पेट्रोल पंप्स पर सिर्फ सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा.

53 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद लिया गया फैसला
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में  9,921 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 53 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे. जिसके बाद टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. 

रोज मिल रहे औसतन 6 हजार से ज्यादा मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तक के सबसे भयावह दौर में पहुंच गई है. राज्य में अप्रैल के पहले 6 दिनों में 37 हजार मरीज मिल चुके हैं. औसतन 6 हजार से अधिक नए पॉजिटिव रोज मिल रहे हैं. मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड 9,921 केस मिले और 53 मौतें हुई हैं. राजधानी में 1,001 व प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,400 पार कर गई है. 

ये भी पढ़ें: MP Board Exam: इस ट्रिक के साथ तैयारी कर लें 10वीं-12वीं के छात्र, आएंगे अच्छे नंबर...जल्द जानें

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, मध्य प्रदेश ने इंटरस्टेट बस सर्विस पर लगाई रोक

WATCH LIVE TV

Trending news