Politics: कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी का गठन, MP-CG के इन दो नेताओं का मिली बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2024257

Politics: कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी का गठन, MP-CG के इन दो नेताओं का मिली बड़ी जिम्मेदारी

Politics: कांग्रेस ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार देर शाम मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता  पी. चिदंबरम को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. खास बात यह है कि इस समिति में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी 2 नेताओं को जगह मिली है. 

Politics: कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी का गठन, MP-CG के इन दो नेताओं का मिली बड़ी जिम्मेदारी

MPCG Politics: कांग्रेस ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार देर शाम मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता  पी. चिदंबरम को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. खास बात यह है कि इस समिति में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी 2 नेताओं को जगह मिली है. इन नेताओं को मेनिफेस्टो कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को सदस्य बनाया गया है. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए दोनों राज्यों में विधानसभा में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार गंवा दी, जबकि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली थीं.

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं टीएस सिंहदेव
टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के सरगुजा रियासत से आते हैं. वह कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह बघेल सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह सरकार में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बेहद करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज थी कि अब उनकी जिम्मेदारी क्या होगी. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

कौन हैं ओमकार सिंह मरकाम
ओमकार सिंह मरकाम मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उभरते हुए आदिवासी चेहरे हैं. वह चौथी बार डिंडोरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. ओमकार सिंह मरकाम 15 महीने की कमलनाथ सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस संगठन में भी कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. हाल ही में मरकाम को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग भी चली थी. लेकिन पार्टी ने उन्हें मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाकर केंद्रीय स्तर पर नई जिम्मेदारी सौंपी है.

 

Trending news