गांव के पास बनी खंती में नहाने गए दो नाबालिग डूबे, लोगों को मिली तैरती लाशें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh972724

गांव के पास बनी खंती में नहाने गए दो नाबालिग डूबे, लोगों को मिली तैरती लाशें

सागर से लगे कैंट थाना क्षेत्र के कौलुआ अमरसा गांव से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां गड्ढेनुमा खंती में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. ये दोनों बच्चे पानी में नहाने गए थे. अचानक दोनों डूब गए.

दोनों की पहचान समीर अहिरवार और अनुज अहिरवार के रूप में हुई

अतुल अग्रवाल/सागर: सागर से लगे कैंट थाना क्षेत्र के कौलुआ अमरसा गांव से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां गड्ढेनुमा खंती में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. ये दोनों बच्चे पानी में नहाने गए थे. अचानक दोनों डूब गए. मवेशी चराने गए लोगों को उनकी उतराती लाश दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

जानकारी के अनुसार मरने वाले दोनों नाबालिग हैं. दोनों की पहचान समीर पिता पन्नालाल अहिरवार उम्र 15 वर्ष और अनुज अहिरवार 12 वर्ष के रूप में हुई. एक दिन में दो घरों के चिराग बुझ जाने से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है. 

दरअसल, गांव के पास खोदे गए गड्डे में बारिश का पानी जमा हो गया था. लोग इसका इस्तेमाल नहाने के रूप में करते हैं. गड्ढे में पानी गहरा था और दोनों बच्चे पानी में नहाने उतरे थे. अचानक दोनों डूब गए. जब गांव के कुछ लोग मवेशी चराने वहां पहुंचे तो उन्हें दोनों के शव तैरते दिखे. हादसे की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर गांव के लोग एकत्रित हो गए. आनन-फानन में दोनो बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. तत्काल डायल 100 को मौके पर बुलाया गया. लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 दो की मौत, पांचों एक ही बाइक पर थे सवार

सूचना पर कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news