''अंधेर नगरी चौपट राजा'' की तरह थी कमलनाथ सरकार, CM शिवराज ने किया विकासः VD शर्मा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871536

''अंधेर नगरी चौपट राजा'' की तरह थी कमलनाथ सरकार, CM शिवराज ने किया विकासः VD शर्मा

मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरा होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम शिवराज को बधाई दी. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा. 

 

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

भोपालः मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार को एक साल पूरा हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शिवराज सरकार के एक साल को कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि एक साल में ही सरकार ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिसका फायदा प्रदेश को मिला है. इस दौरान वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने प्रदेश को गिराने का काम किया था. 

अंधेर नगरी चौपट राजा थी कमलनाथ सरकार
वीडी शर्मा ने कहा कि ''कमलनाथ की 15 माह की सरकार ने प्रदेश के गरीबों का हक छीनने का काम किया था, विकास के सभी काम रूक गए थे. कांग्रेस की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा था. क्योंकि कमलनाथ की सरकार अंधेर नगरी चौपट राजा सरकार की तरह थी.''

कमलनाथ पर निशाना साधते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि ''वह कहते हैं कि भाजपा का राष्ट्रवाद से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वह कमलनाथ से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने राष्ट्र के लिए क्या किया है? कमलनाथ लोकतंत्र की हत्या के अहम किरदार थे. देश को अस्थिर करने वाले वामपंथियों का दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने साथ दिया है.''

ये भी पढ़ेंः BJP के 'सायरन अभियान' पर कमलनाथ का तंज, बोले- नौटंकी करना कोई CM से सीखे

केन-बेतवा लिंक परियोजना एक नया सवेरा होगा 
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक काम हुए है. केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ होना बुंदेलखंड के लिए नया सवेरा लेकर आया है. बुंदेलखंड में अब पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, यह काम बीजेपी की सरकार ने किया है. वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल बुंदेलखंड में जाकर नौटंकी की राजनीति करते थे. इतने सालों से केन-बेतवा लिंक योजना की शुरूआत नहीं होने से बुंदेलखंड के लोग परेशान थे. लेकिन अब यहां पानी होगा तो पलायन रुकेगा और बुंदेलखंड का विकास भी होगा.

सीएम शिवराज प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं
वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार मध्य प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए 24 घंटे प्रयत्नशील है. इसी का परिणाम है कि आज मध्य प्रदेश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने कोरोनाकाल में पिछले एक साल के दौरान किसान, नौजवान, महिला, बुज़ुर्गों, बच्चों समेत समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. सीएम शिवराज के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर वह प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश की GDP इस साल 10 लाख करोड़ रुपए के पार हो जाएगी, CM शिवराज ने किया दावा

WATCH LIVE TV

Trending news