किसान सम्मान स्कीम हमेशा चलने वाली स्कीम है. इसमें काफी समय से किसानों को पैसा दिया जा रहा है. इसलिए इस पर चुनाव की आचार संहिता का भी कोई असर इपसर नहीं पड़ेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan samman nidhi scheme) की आठवीं किश्त के पैसे भेजने की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है. कई राज्यों में एक साथ चुनाव होने के कारण प्रधानमंत्री भी अभी व्यस्त है, इसलिए अभी तक किसान निधि के पैसों को रिलीज करने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. इसका कारण यह भी है कि रकम बड़ी होने की वजह से प्रधानमंत्री खुद हर चार महीने में इसे रिलीज करते है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्री महीने के अंत 20 से 25 तारीख के बीच 2-2 हजार रुपये की किश्त सभी किसानों के खाते (Bank Account) में पहुंच जाएगी.
Aadhar Card के बिना भी मिल सकती है LPG सब्सिडी, बस करना होगा यह आसान काम
बता दें कि किसान सम्मान स्कीम हमेशा चलने वाली स्कीम है. इसमें काफी समय से किसानों को पैसा दिया जा रहा है. इसलिए इस पर चुनाव की आचार संहिता का भी कोई असर इपसर नहीं पड़ेगा. हालांकि अभी तक किसानों के खाते में पैसा रिलीज नहीं हुआ है.
एक साथ जारी होंगे 20 हजार करोड़ रुपये
सूत्रों की माने तो एक साथ करीब देश के 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. मंत्रालय अपनी ओर से इसके लिए काम शुरू कर चुका है. बस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मिलने की देर है. बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत सालाना 65 हजार करोड़ का बजट है. यह पैसा तीन बार रिलीज किया जाता है.
ऐसे किश्त का स्टेटस पता करें
- सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.
- यहां farmer Corner ऑप्शन का पर क्लिक करें.
- Beneficiaries List पर क्लिक करें
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां आधार नंबर और मोबाइल नंबर डाल दें.
- ऐसा करते ही किस्त के स्टेट की सारी जानकारी मिल जाएगी.
CM शिवराज आज से 24 घंटे के लिए बैठेंगे 'स्वास्थ्य आग्रह' पर, कमलनाथ ने बताया 'नौटंकी'
पीएम किसान स्कीम की प्रमुख शर्तें
- केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारी इससे बाहर रहेंगे.
- पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील और आर्किटेक्ट इस योजना से बाहर होंगे.
- ऐसे किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं बाहर होंगे.
- पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान करने वाले किसानों को फायदा नहीं मिलेगा.
- 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ नहीं.
- 6000 रुपये वाली स्कीम का फायदा लेने के लिए कृषि योग्य जमीन का होना जरूरी है.
WATCH LIVE TV