आप भी मेट्रो में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, बस अपनानी होंगी ये स्मार्ट ट्रिक्स
Advertisement

आप भी मेट्रो में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, बस अपनानी होंगी ये स्मार्ट ट्रिक्स

मेट्रो ट्रेन का सफर जहां कई मायनों में सुरक्षित है, वहीं किफायती भी है. अगर आप भी मेट्रो के संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए स्मार्ट तरीके से मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की सवारी करते हैं तो आप प्रत्येक 10 यात्रा के बाद एक यात्रा बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं. इसके लिए आपकों इन बातों पर ध्यान देना होगा.

आप भी मेट्रो में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, बस अपनानी होंगी ये स्मार्ट ट्रिक्स

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा 4 सितंबर 2020 से शुरू हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मेट्रो में अब भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराया जाता है. यही कारण है कि यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठाया जाता है. साथ ही यात्रियों के खड़े रहने के लिए अलग से घेरा बनाया गया है.

MP में बारिश की वजह से गहराया कोहरा, भोपाल में छाए बादल, देखें नजारा

मेट्रो ट्रेन का सफर जहां कई मायनों में सुरक्षित है, वहीं किफायती भी है. अगर आप भी मेट्रो के संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए स्मार्ट तरीके से मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की सवारी करते हैं तो आप प्रत्येक 10 यात्रा के बाद एक यात्रा बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं. इसके लिए आपकों इन बातों पर ध्यान देना होगा.

स्मार्ट कार्ड का प्रयोग
मेट्रो ट्रेन के स्मार्ट कार्ड (Metro Smart Card) के प्रयोग से धन और समय की बचत होती है. वहीं, लोगों को लंबी-लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ता है. कोरोना महामारी के चलते तमाम शहरों की मेट्रो सर्विस ने इन दिनों टोकन सिस्टम भी बंद किया हुआ है. क्योंकि टोकन ज्यादा लोगों के संपर्क में आता है, इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. 

नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने की नारेबाजी, धरने की धमकी

11वीं यात्रा बिल्कुल मुफ्त
मेट्रो कार्ड से सफर करने पर यात्रियों को कम पैसा देना पड़ता है. अगर आप मेट्रो यात्रा के दौरान स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर यात्रा पर 10 फीसदी की छूट मिलती है. इस तरह हर बार 10 फीसदी की छूट लेने से आप 11वीं यात्रा फ्री में कर सकते हैं. 

10 प्रतिशत की छूट इन मेट्रो में मिलती है
जानकारी के मुताबिक स्मार्ट कार्ड पर हर यात्रा में 10 फीसदी की छूट दिल्ली मेट्रो, यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UP Metro Rail Corporation) की तरफ से दी जाती है.

सागर BMC में बड़ी लापरवाही, हाई वोल्टेज से मशीनें खराब, 17 बच्चों की बाल-बाल बची जान 

रिचार्ज पर कैशबैक 
मेट्रो कार्ड के इस्तेमाल से जहां आप हर यात्रा में 10 फीसदी की छूट पाते हैं वहीं, कार्ड के रिचार्ज पर भी कई कंपनियां कैशबैक भी देती हैं. आप दिल्ली मेट्रो के कार्ड को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की वेबसाइट dmrcsmartcard.com के अलावा मोबाइल वॉलेट Paytm और OLA Money के ऐप से रिचार्ज करवा सकते हैं. ये मोबाइल वॉलेट मेट्रो कार्ड के रिचार्ज पर 10 से 12 प्रतिशत कैशबैक देते हैं. 

ये भी पढ़ें-

लड़की बन दोस्त के पिता से लड़के ने की 2 साल तक चैटिंग, लगाया 8 लाख का चूना

SSC CHSL भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 19 दिसंबर तक करें अप्लाई ​

श्रद्धांजलि: कोर्ट में मिली पत्नी के निधन की सूचना लेकिन जारी रखी बहस, ऐसे थे हमारे लौह पुरुष​

Watch Live TV-

Trending news