इंदौर में कांग्रेस की एक युवा नेता पिछले तास दिनों से गायब हैं। पुलिस महिला नेता को ढूंढ रही है और माता-पिता लगातार नई जानकारियां दे रहे हैं और पढ़िए।
Trending Photos
इंदौर: कांग्रेस की युवा नेता ट्विंकल डागरे पिछले 7 दिनों से लापता है।
ट्विंकल के माता-पिता ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ट्विंकल का परिवार महेश यादव नगर में रहता है। परिवार के मुताबिक वाल्मीकि जयंती के मौके पर राजबाड़ा में एक कार्यक्रम होना था।
वो इसके लिए युवाओं और स्टूडेंट्स को इकट्ठा कर रही थीं, राजबाड़ा से वो ये कहकर गईं थीं कि घर से नाश्ता लाने जा रही है, लेकिन वापस नहीं लौटीं।
ट्विंकल की हर जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग हर दिन नई जानकारी दे रहे हैं।
2 दिन पहले ट्विंकल के मां-बाप ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी का फोन आया था।
उसने अनजान नंबर से कॉल कर कहा था कि बाणगंगा इलाके में एक मकान में टॉयलेट की सीट के नीचे उसे गाड़ने की कोशिश की जा रही है।
लेकिन पुलिस जब परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला। कॉल डिटेल में पता चला है कि ट्विंकल ने कई और लोगों से बातचीत की है।
पुलिस कांग्रेस की युवा नेता का पता लगाने के लिए एक कॉर्पोरेटर और कुछ छात्रों से भी पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि ट्विंकल अपने पिता के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवा चुकी हैं।
कुछ दिन पहले तक वो बीजेपी में सक्रिय थीं, लेकिन बाद में ट्विंकल ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी।