मनचलों ने सादी वर्दी में जा रही महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, मिला ऐसा सबक जिंदगीभर रखेंगे याद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh790911

मनचलों ने सादी वर्दी में जा रही महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, मिला ऐसा सबक जिंदगीभर रखेंगे याद

आरोपियों की पहचान अरबाज पिता सईद निवासी गजरा गेयर झुग्गी झोपड़ी और रमीज पिता अखलाक शेख निवासी लक्ष्मण नगरक के रूप में हुई है. दोनों आरोपी आए दिन गजरा गेयर चौराहे पर खड़े होकर अकेले निकलने वाली युवतियों पर अश्लील कमेंट करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

देवासः मध्य प्रदेश के देवास में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले दो मनचलों को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है कि वह जिंदगी भर इसे याद रखेंगे. दरअसल पुलिस कर्मियों ने दोनों आरोपियों के कान पकड़कर उनका जुलूस निकलवाया और इस दौरान उनकी जमकर पिटाई भी की. खबर के अनुसार, दोनों आरोपी रास्ते में आने-जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते थे और उन पर अश्लील फब्तियां कसते थे. 

इसी दौरान आरोपियों ने सादी वर्दी में गुजरने वाली महिला पुलिसकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया. इसके बाद देवास पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और थाने तक उनका पैदल जुलूस निकाला. 

कहानी इंदौरी मिल्खा सिंह की: घर की दीवारों पर टंगे हैं जीत के मेडल्स, लेकिन खाली हैं राशन के डिब्बे

आरोपियों की पहचान अरबाज पिता सईद निवासी गजरा गेयर झुग्गी झोपड़ी और रमीज पिता अखलाक शेख निवासी लक्ष्मण नगरक के रूप में हुई है. दोनों आरोपी आए दिन गजरा गेयर चौराहे पर खड़े होकर अकेले निकलने वाली युवतियों पर अश्लील कमेंट करते थे. यहां तक कि यदि कोई महिला पुलिसकर्मी सादे ड्रेस में वहां से निकलती थी तो दोनों बदमाश उन पर भी अश्लील कमेंट करते थे. 

कोविड-19 अस्पताल के ICU में लगी आग के बाद दो मरीजों की मौत, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर सबसे पहले कोतवाली थाने से सैयाजी गेट तक पैदल जुलूस निकाला। जुलूस निकालने के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों की ना सिर्फ डंडों से पिटाई की बल्कि सड़क पर उठक बैठक भी लगवाई. दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज है. 

Trending news