उज्जैन में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर: शिवराज बोले- कार्यकर्ता लालटेन की तरह, ट्रेनिंग से उन पर जमी धूल साफ होगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh847059

उज्जैन में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर: शिवराज बोले- कार्यकर्ता लालटेन की तरह, ट्रेनिंग से उन पर जमी धूल साफ होगी

प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन के तीन सत्र समाप्त हो गए हैं. 

उज्जैन में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर: शिवराज बोले- कार्यकर्ता लालटेन की तरह, ट्रेनिंग से उन पर जमी धूल साफ होगी

उज्जैन: आज से बाबा महाकाल की नगरी में आज से बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत हुई है. यह शिविर दो दिनों तक चलेगा. शिविर में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज, सिंधिया समेत कई दिग्गज उज्जैन पहुंचे. प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी एक दीपक है, जो सबको विकास की रोशनी फैला रहा है. हम जैसे कार्यक्रता लालटेन के कांच हैं. कांच पर धूल जम जाती है, उसकी सफाई होना आवश्यक है. इसलिए इस तरह के प्रशिक्षण आवश्यक है. 

प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन के तीन सत्र समाप्त हो गए हैं. इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुहास भगत, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना संबोधन दिया. अब आज के आखिरी सत्र में  सीएम शिवराज सिंह चौहान 'जनता के बीच अपना कार्य व्यवहार' विषय पर विधायकों से बातचीत करेंगे.

 

शिविर में भाग लेने सीएम शिवराज सिंह चौहान 11 बजकर 30 मिनट पर उज्जैन पहुंचे थे. दोपहर 12:18 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्र, प्रहलाद पटेल, ओमप्रकाश धुर्वे, फग्गन सिंह कुलस्ते, पंकजा मुंडे ने दीप प्रज्जवलित कर वर्ग का शुभारंभ किया. 

छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल, कैबिनेट बैठक में होगा अंतिम फैसला

तलाक के अनोखे मामले: पत्नी को इसलिए होना है अलग क्योंकि उसे पति में दिखता है भूत... 

उद्घाटन सत्र से पहले मुख्यमंत्री ने उज्जैन विकास गाथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया. ऐसा माना जा रहा है कि कार्यशाल में मुख्य रूप से किसान आंदोलन पर रणनीति, नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. 

प्रशिक्षण शिविर के बहाने बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन है. जहां संगठन होता है, वहां बातचीत, बैठक और प्रशिक्षण होता है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने इस दौरान काग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक व्यक्ति कमलनाथ हैं, वे हर पद के लिए योग्य हैं. 15 महीने से कमलनाथ और उनकी टीम ने प्रदेश में लूट मचाकर रखी थी.

छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल, कैबिनेट बैठक में होगा अंतिम फैसला

बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश कांग्रेस में कमलनाथ हैं, उसी तरह देश में राहुल गांधी और सोधिया गांधी हैं. ये तीनों लोग मिलकर मध्य प्रदेश और देश को बर्बाद करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जहां पर टीम नहीं और संगठन नहीं, वहां क्या प्रशिक्षण होगा? देश के मुद्दों को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो कहते हैं, कांग्रेस वाले वही सही मान लेते हैं. ठीक इसी तरह प्रदेश में जो कमलनाथ कहते हैं, वही सही मान लिया जाता है.

माना जा रहा है कि आगामी नगरीय निकाय चुनावों के अलावा पंचायत नगर पालिका और 2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब भाजपा एकजुट होकर मैदान में उतरने की रणनीति तैयार कर रही है. उज्जैन में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग राजनीतिक रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें पहली बार कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं. सिंधिया खेमे के तमाम विधायक और मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. 

WATCH LIVE TV-

Trending news