छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल, कैबिनेट बैठक में होगा अंतिम फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh847016

छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल, कैबिनेट बैठक में होगा अंतिम फैसला

हालांकि, इस पर अंतिम फैसला शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल अगले सप्ताह से खुल सकते हैं. इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी. उन्होंने कहा कि छोटी कक्षाओं को खोलने का अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. इसका फैसला पैरेंट्स पर छोड़ा गया है. लेकिन 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को अगले सप्ताह से खोल दिया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा. 

सो रही महिला का बाघ ने किया शिकार: खा गया पेट और पैर, ग्रामीणों में दहशत

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि 9वीं और 12वीं तक स्कूल खुलने पर छात्रों को मास्क लगाकर आना होगा. साथ ही इस दौरान स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. वहीं, कक्षाओं में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा स्कूलों में सैनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था के साथ-साथ मुख्य गेट पर छात्रों का तापमान भी मापा जाएगा.

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भागी महिला कैदी, अब तक गिरफ्तारी नहीं

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मार्च 2020 से पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अभी तक स्कूलों को खोला नहीं जा सका है. लेकिन अब 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों को खोलने की तैयारियां कर ली गई हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले हफ्ते से 9वीं से 12वीं तक की स्कूलें खुल जाएंगी. 

अवैध रेत खनन बरकरारः Gwalior में माफिया और कंपनी के Flying Squad में मारपीट, चलीं गोलियां

 

WATCH LIVE TV-

Trending news