Trending Photos
उज्जैन: महाकाल नगरी में चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें भगवान का भी डर नहीं रहा. चोरों ने गोपाल मंदिर के पास फव्वारा चौक स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से चांदी का मुकुट चुरा ले गए. हालांकि दोनों चोर सीसीटीवी में कैद हो गए. चोरी की इस वारदात का वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वारदात के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है.
चोरों ने जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया वह तो और भी हैरान करने वाली है. चोरी करने के लिए उन्होंने मंदिर की गेट न तो ताला तोड़ा न ही किसी तरह को तोड़-फोड़ की, बल्कि सरिए का इस्तेमाल किया.
एक ने सरिए से माता का मुकुट निकाला जबकि दूसरा खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. दोनों ने चादर ओढ़ रखी थी. चोरों की यह पूरी करतूत आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया साइट पर खूब वायरल हो रहा है. मामला उज्जैन सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. वीडियो वायरल के बाद पुलिस चोरों की दबिश में जुट गई है.