छेड़छाड़ के आरोप में बैंक कर्मचारी गिरफ्तार, शिकायतकर्ताओं पर भी हो सकती है कार्रवाई, जानिए क्यों?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh824818

छेड़छाड़ के आरोप में बैंक कर्मचारी गिरफ्तार, शिकायतकर्ताओं पर भी हो सकती है कार्रवाई, जानिए क्यों?

तीन लड़कियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी वॉशरूम के दरवाजे से ताकझाक करता पकड़ा गया है. इसके बाद बैंक में हंगामा हो गया. पीड़ित लड़कियों ने अपने परिजनों को बुला लिया और उसके बाद परिजनों और अन्य बैंक कर्मियों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. 

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उज्जैनः थाना माधवनगर में HDFC बैंक की शाखा में एक कर्मचारी पर लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी का कहना है कि उसे पीटा गया और उसका जुलूस निकाला गया. हालांकि पुलिस जुलूस निकालने की बात से इंकार कर रही है. 

खबर के अनुसार, थाना माधवनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रांड टावर के तीसरे फ्लोर पर एचडीएफसी बैंक की होम लोन शाखा है. इस शाखा में बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाले राकेश परमार पर बैंक में लड़कियों संग छेड़छाड़ करने का आरोप है. आरोपी राकेश भैरवगढ़ निवासी है और उसने 6 माह पहले ही बैंक में नौकरी शुरू की थी.

7 साल का मासूम बना अपनी ही मां की हत्या का चश्मदीद, पिता ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट

तीन लड़कियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी वॉशरूम के दरवाजे से ताकझाक करता पकड़ा गया है. इसके बाद बैंक में हंगामा हो गया. पीड़ित लड़कियों ने अपने परिजनों को बुला लिया और उसके बाद परिजनों और अन्य बैंक कर्मियों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. 

इसके बाद पीड़ितों के परिजन आरोपी को अर्धनग्न हालत में लेकर थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर कह रहा है कि उसका जुलूस निकाला गया है. हालांकि पुलिस जुलूस निकालने की बात से इंकार कर रही है. 

ड्रग्स मामले की जड़े हैं काफी गहरी! इंदौर पुलिस ने जांच के लिए ईडी से मांगी मदद

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनीष लोधा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर आरोपी जुलूस निकालने की शिकायत करता है तो, फरियादियों पर भी कार्यवाई की जाएगी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news