कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उज्जैन मुस्लिम धर्मगुरु का विवादित बयान,''फतवा जारी होने पर लगवाएंगे टीका''
Advertisement

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उज्जैन मुस्लिम धर्मगुरु का विवादित बयान,''फतवा जारी होने पर लगवाएंगे टीका''

सुन्नी मुस्लिम समाज के धर्म गुरु नायब काजी ने कहा कि वैक्सीन सबके लिए है. टीका लगवाने के लिए जब भी फतवा जारी होगा, मस्जिदों से ऐलान करवाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी. उनका दावा है कि वैक्सीन को लेकर सभी की एक ही राय नजर आ रही है. धर्मगुरु के मुताबिक यह इस्लाम का मामला है, इसलिए हम फतवे का इंतजार कर रहे हैं. 

मुस्लिम धर्मगुरु नायब काजी

मनोज जैन/उज्जैन: कोरोना को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में भी पहले चरण में लगभग 4 लाख फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच टीकाकरण को लेकर सुन्नी मुस्लिम समाज के धर्म गुरु नायब काजी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे टीका तब तक नहीं लगवाएंगे, जब तक सुन्नी उलेमा कलाम और मुस्लिम डॉ. फतवा नहीं जारी करेंगे. उनका कहना है कि जब तक फतवा जारी कर टीका लगवाने की इजाजद नहीं मिलेगी, तब तक वे टीका नहीं लगवाएंगे.

SDM को कांग्रेस MLA ने दी सरेआम धमकी, कहा-''यदि आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता''

सुन्नी मुस्लिम समाज के धर्म गुरु नायब काजी ने कहा कि वैक्सीन सबके लिए है. टीका लगवाने के लिए जब भी फतवा जारी होगा, मस्जिदों से ऐलान करवाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी. उनका दावा है कि वैक्सीन को लेकर सभी की एक ही राय नजर आ रही है. धर्मगुरु के मुताबिक यह इस्लाम का मामला है, इसलिए हम फतवे का इंतजार कर रहे हैं. 

नायब काजी ने कहा मीटिंग हुई है, फतवा भी जल्द जारी होगा
सुन्नी उलेमाई कलाम ने कहा कि फतवा जारी करने को लेकर मीटिंग हुई है. हमारे मेडिकल लाइन के जो डॉक्टर हैं. उन लोगों से मशवरा किया जा रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि टीकाकरण के लिए फतवा जल्द जारी किया जाएगा. 

मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार, 24 लोगों की हुई थी मौत

उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई भी बीमारी का हल ना हो तो ऐसे में शरीयत में गुंजाइश होती है. मगर ये काम इस्लाम से जुड़ा हुआ है. इसलिए इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. फतवा जारी होने के बाद पता चल जाएगा कि हमें कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल करना है या नहीं.

पूर्व मंत्री का दावा- बंगाल में बनेगी ममता सरकार, कैलाश विजयवर्गीय दीदी के पैरों में गिरकर मांगेंगे माफी

103 वर्ष की उम्र में जोश-जज्बे के साथ पंचायत चुनाव में वोट डालने पहुंचे देश के पहले मतदाता Shyam Saran Negi

WATCH LIVE TV-

Trending news