रतलाम प्रशासन की अनूठी पहल, लॉकडाउन से लोग न हों बोर इसलिए करा रहा ये खास काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh675780

रतलाम प्रशासन की अनूठी पहल, लॉकडाउन से लोग न हों बोर इसलिए करा रहा ये खास काम

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्तियों को इनाम भी दिया जाएगा.

रतलाम जिला प्रशासन की तरफ से जारी प्रतियोगिताओं की लिस्ट

चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: लॉकडाउन की वजह से लोग बोर न हो इसके लिए रतलाम जिला प्रशासन अनूठी पहल करते हुए एक प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है. जिसमें लॉकडाउन के सकारात्मक पहलुओं को लेकर स्केच और पेंटिंग बनाने, नारे लेखन, खुद के ऊपर लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव को लेकर कहानी लिखने और घर के अंदर रहकर शार्ट मूवी बनाने आदि को शामिल किया गया है.  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्तियों को इनाम भी दिया जाएगा.

इंदौर: लॉकडाउन में चोरी-छुपे छत पर काट रहा था कस्टमर के बाल, ड्रोन कैमरे से पकड़ा गया

जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोग संबंधित विषय की इंट्री 3 मई प्रशासन की तरफ से जारी कई ई-मेल पर जमा कर सकते हैं. इन प्रतियोगिताओं के नतीजें 5 मई को जारी किये जाएंगे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले व्यक्ति को 2100 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले व्यक्ति को 1500 रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले व्यक्ति को 1000 रुपये दिये जाएंगे.

MP: कंटेनमेंट जोन को छोड़कर हर जगह खुलेंगे ठेके, सरकार ने जारी किया आदेश

प्रतियोगिता प्रभारी व प्रशिक्षु आईएएस तपस्या परिहार ने बताया कि लोग लॉकडाउन की वजह से पिछले कई दिनों से घरों में रह रहे हैं. जिसकी वजह से वो बोर हो गये हैं. इसलिए जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के तनाव को दूर करने और मनोरंजन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जितने वाले व्यक्तियों को पुस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

Trending news