छतरपुर: चोरी के शक में ग्रामीणों ने बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो बना किया वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh726336

छतरपुर: चोरी के शक में ग्रामीणों ने बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो बना किया वायरल

रविवार की रात गांव के कुछ घरों में चोरी हो गई थी. सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने गांव में खोजबीन शुरू कर दी. उन्हें पेड़ से टिकी एक बंदूक मिली जिसे एक बुजुर्ग ने अपनी बताकर ले लिया. ऐसा करना बुजुर्ग को मंहगा पड़ गया. ग्रामीणों ने बुजुर्ग को ही चोर मानकर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

 ग्रामीणों ने बुजुर्ग को ही चोर मानकर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

हरीश गुप्ता/ छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर खूब पीटा. साथ ही उसका वीडियो भी बनाया गया. ये घटना ईशानगर थाने के बेहटा गांव की है. मामले की सूचना मिलते ही ईशानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात गांव के कुछ घरों में चोरी हो गई थी. सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने गांव में खोजबीन  शुरू कर दी. ग्रामीणों को एक पेड़ से टिकी बंदूक मिली जिसे एक बुजुर्ग ने अपनी बताकर ले लिया. ऐसा करना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने बुजुर्ग को ही चोर मानकर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहां खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना डाला. 

ये भी पढ़ें- भोपाल: टोटल लॉकडाउन में पार्टी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रस्सी से बांधकर थाने तक निकाला जुलूस

बताया जा रहा है कि इस वीडियो में देखा गया है कि गांव की भीड़ एक बुजुर्ग को रस्से के पेड़ से बांध रही है और उसके साथ अभद्रता कर उसकी पिटाई कर रही है. बुजुर्ग की मानें तो उसकी ये बंदूक लाइसेंसी है. वहीं इस मामले को लेकर छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मामला क्या है? इसका भी गहराई से पता लगाया जा रहा है. 

Watch LIVE TV-

Trending news