MP में 6 साल बाद सीजन की सबसे ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh577347

MP में 6 साल बाद सीजन की सबसे ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बीते 24 घंटों के दौरान बैतूल में 68 मिली मीटर, गुना में 46 मिली मीटर, खरगोन में 69 मिली मीटर, राजगढ़ में 56 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 16 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राज्य के कई हिस्सों पर है. इसके चलते बारिश का क्रम बना हुआ है. मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और धूप नहीं निकली, जिससे मौसम राहत भरा है, मगर बादलों के छंटने से उमस बढ़ जाती है. बीते 24 घंटों के दौरान बैतूल में 68 मिली मीटर, गुना में 46 मिली मीटर, खरगोन में 69 मिली मीटर, राजगढ़ में 56 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में रायसेन, विदिशा, गुना, सागर, टीकमगढ़, सीहोर, छतरपुर, शिवपुरी, नीमच, हरदा सहित 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना है. 

MP के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.6, ग्वालियर का 21.9 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 

Trending news