पति ने अपनी शादी और परिवार को टूटने से बचाने के लिए भोपाल फैमिली कोर्ट में सुनवाई की अर्जी दाखिल की है. पति ने फैमिली कोर्ट में दिए आवेदन में कहा है कि उसकी पत्नी उसे अपने साथ नहीं रखना चाहती.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में सुनवाई के लिए एक अनोखा मामला पहुंचा है. पति पत्नी के बीच विवाद और फिर रिश्ता टूटने की कई वजहें आपने पढ़ी या देखी होंगी. लेकिन यह वजह कुछ ऐसी है कि आपको विश्वास करने के लिए खबर को दो बार पढ़ना पड़ेगा. मामला कुछ यूं है कि पत्नी को ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिला तो उसने पति से तलाक मांग लिया.
Indian Railway AC-3 Coach: यात्रियों की सुविधा के लिए AC-3 कोच हुए मॉडिफाई, देखें आकर्षक Photos
पति ने अपनी शादी और परिवार को टूटने से बचाने के लिए भोपाल फैमिली कोर्ट में सुनवाई की अर्जी दाखिल की है. पति ने फैमिली कोर्ट में दिए आवेदन में कहा है कि उसकी पत्नी उसे अपने साथ नहीं रखना चाहती. पति का कहना है कि उसकी लाख कोशिशों के बाद भी पत्नी का ए़डमिशन ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में नहीं हो सका. इसी बात से पत्नी नाराज हो गई और उसने तलाक लेने का फैसला कर लिया.
भोपाल फैमिली कोर्ट की काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि पति और पत्नी की काउंसलिंग जारी है. उन्होंने बताया कि पति की इसमें कहीं से कोई गलती नहीं है. ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिलने के बाद पति ने अपनी पत्नी से कई और दूसरे देशों की बेहतर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन करवाने की बात कही. लेकिन पत्नी ऑस्ट्रेलिया में ही पढ़ाई की बात को लेकर अड़ी हुई है. इसी कारण वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग रह रही है.
WATCH LIVE TV